भरतपुर। 2 साल पूर्व श्री राम अस्पताल भरतपुर की रिसेप्शनिस्ट दीपा और उसके 8 साल के बच्चे शौर्य को जलाने के मामले में डॉक्टर और उन...
भरतपुर। 2 साल पूर्व श्री राम अस्पताल भरतपुर की रिसेप्शनिस्ट दीपा और उसके 8 साल के बच्चे शौर्य को जलाने के मामले में डॉक्टर और उनकी पत्नी को जेल हुई थी। आज डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता कार से जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने बीच रोड पर गाड़ी रुकवा कर उनको गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि दीपा के भाई ने यह गोलियां चलाई है।
आग लगाने के बाद कहा- हमने लगाई आग बचा सको तो बचा लो
आग लगने के बाद मकान के आसपास भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वहां मौजूद डॉ. सीमा और उसकी सास सुरेखा लोगों से कह रही थी, हमने लगाई आग कोई बचा सको तो बचा लो. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहीं से डॉ. सीमा ने अपने पति को फोन कर आग लगाने की जानकारी दी थी। बहन को बचाने के चक्कर में भाई अनूप भी झुलस गया था
दरअसल डॉक्टर सीमा को अपने पति और रिसेप्शनिस्ट नीता पर शक था कि इनके आपस में अवैध संबंध हैं।
बहुत दुखद की कथित अनैतिक संबंधों की बलिवेदी
ReplyDeleteने आज डॉक्टर दंपती की भी जान ले ली।
राज्य में दुष्कर्मी हत्यारे अपराधी बेलगाम खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।