जयपुर। कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन जान बचाने का रामबाण इलाज बताया जा रहा है,वहीं यह इंजेक्शन कुछ लोगो के लिए आपद...
जयपुर। कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन जान बचाने का रामबाण इलाज बताया जा रहा है,वहीं यह इंजेक्शन कुछ लोगो के लिए आपदा में अवसर लेकर आया है। सीके बिरला अस्पताल में कार्यरत नावेद नामक एक युवक का 20 हजार में रेमडेसिविर बेचन का विडियो मुस्लिम परिषद संस्थान से जुड़े कुछ युवाओं ने बनाया। संस्थान के यूनूस चौबदार ने बताया कि मुरलीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला के भतीजे इकरामुददीन ने किसी के माध्यम से नावेद से उसके फोन नंबर 9928350551 पर संपर्क किया और इंजेक्शन खरीदा।
नावेद ने फोन पर बात होने के बाद भट्टा बस्ती थाने से चंद कदम दूरी पर एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर बुलाया और 20 हजार में सौदा कर इंजेक्शन दे दिया। इस दौरान वहां और भी अस्पतालों के कार्ड लटकाएं महिला पुरूष नजर आए। नावेद ने इजेक्शन पर लिखे बैच नंबर मिटा दिए,ताकि पकड़ में आए तो बिना बैच नंबर कोई कार्रवाई नहीें हो सके।
मध्यप्रदेश में लगाई रासुका की धाराएं
मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगाई है। लेकिन प्रदेश में अब तक एक दर्जन से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके है लेकिन किसी पर भी ऐसी धाराएं नहीं लगाई गई है।
COMMENTS