उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर गुजरात के हापा से सोमवार दिनांक 17/05/2021को एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन ऑक्स...
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर गुजरात के हापा से सोमवार दिनांक 17/05/2021को एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन टैंकर लेकर पहुंची। मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन ने स्वयं उपस्थित हो कर अपनी निगरानी में ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रेन से उतरवाया और इस प्रक्रिया के दौरान रेलवे के कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल और टैंकर चालक दल द्वारा बरती जा रही सावधानियों का जायजा लिया।उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों इस संबंध में कुछ निर्देश भी दिए।
मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस दौरान आदित्य मंगल/ अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशंस), मुकेश सैनी/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस एन यादव/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) व स्टेशन अधीक्षक हरी सिंह जाखड़ भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की दिनांक 03/05/2021 से सोमवार दिनांक 17/05/2021तक जयपुर मंडल के क्षेत्र से कुल 56 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जिनमें 29 में भरे हुए तथा 27 में खाली टैंकरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इन में से तीन ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन कनकपुरा पहुंची शेष अन्य ट्रेनें अजमेर फुलेरा रींगस रेवाड़ी मार्ग हो कर गुजरी। इन में ऑक्सीजन टैंकरों के चालकों को खान पान उपलब्ध कराया गया। ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों को पूर्ण सावधानी से सुरक्षित ग्रीन कॉरिडोर बना कर समय से पहुंचाया गया।
COMMENTS