जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में हाल ह...
जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में हाल ही में चर्चा में आए सिरोही SP और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विरोध के बाद नागौर एसपी का भी तबादला किया है।
विवादों में आए SP का हुआ तबादला, सिरोही SP हिम्मत अभिलाष का किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर में तबादला, वहीं नागौर एसपी श्वेता धनखड़ को दी जयपुर ट्रैफिक की जिम्मेदारी, पंकज चौधरी को दुबारा ज्वॉइन करने के बाद मिली पहली पोस्टिंग,SDRF में कमांडेंट के तौर पर दी गई पोस्टिंग,IPS अभिजीत सिंह को भी कमिश्नरेट के बाद नागौर में मिली पहली फील्ड पोस्टिंग
COMMENTS