आज शाम श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली बालश्रम को लेकर होंगे बच्चों से रूबरू कई मंत्री, विधायकों के साथ ही विदेशों से भी राजनीतिक ...
कई मंत्री, विधायकों के साथ ही विदेशों से भी राजनीतिक हस्तियां बच्चों से करेंगी संवाद
जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित डिजिटल बाल मेला के सीजन—2 का आगाज हो चुका है। आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बाल मेले के सीजन-2 को विधिवत लॉन्च करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कहा कि वे अपनी सरकार तय करें कि बच्चों की सरकार कैसी होनी चाहिये। बता दें कि डिजिटल बाल मेला सीजन—1 के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लिटिल कोरोना वॉरियर्स को टास्क देते हुए कहा था कि अगले बाल मेले में उन्हें बताएं कि बच्चों की सरकार कैसी होनी चाहिए। अब बच्चे उनके इसी टास्क को पूरा करने जा रहे हैं। 15 जून से 15 अगस्त तक अब बच्चों के साथ देश—प्रदेश के कई मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ ही दूसरे देशों की राजनीतिक हस्तियां भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बच्चों से रूबरू होंगी।
'डिजिटल बाल मेला 2021' के धूमधाम से स्वागत के साथ ही इस मंच की परिकल्पना करने वाली जाहनवी शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाया गया वीडियो डॉ सीपी जोशी को दिखाया। जिसे जारी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि ये बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाने वाला प्रयास है। वहीं, डॉ जोशी ने बाल मेला के नायाब प्रयोग पर ख़ुशी जताते हुए इसे बच्चों के लिए सबसे अनूठा और एक बड़ा मंच बताया जहां बच्चे घर बैठे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते है।
डिजिटल बाल मेला सीजन—2 की शुरूआत में आज शाम चार बजे श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली बच्चों से रूबरू होंगे। वे बच्चों के साथ बालश्रम को लेकर बात करेंगे। वहीं, 16 जून को चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, 17 जून को सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, 18 जून को नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना, 19 जून को जैतारण विधायक अविनाश गहलोत और 20 जून को परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया बच्चों के साथ अपनी बात रखेंगे। ये सभी सेशन शाम चार बजे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित होंगे।
21 जून को अमेरिका की एल्डरमैन श्वेता बैद करेंगी संवाद
वहीं, डिजिटल बाल मेला में 21 जून को अमेरिका के सिटी ऑफ अरोरा की एल्डरमैन श्वेता बैद बच्चों से संवाद करेंगी। बता दें श्वेता भारतीय मूल की पहली महिला है जो अमेरिका में एल्डरमैन निर्वाचित हुई हैं। उनके पास अरोरा सिटी की फाइनेंस और इंफ्रा जैसी महत्वपूर्ण कमेटियों का जिम्मा हैं। यह संवाद कार्यक्रम 21 जून को शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होगा।
यूं कर सकते हैं बाल मेले में पार्टिसिपेट और जीत सकते हैं प्राइज
डिजिटल बाल मेला प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन—अवार्ड या अन्य जानकारी के लिए मेले की आधिकारिक वेबसाइट, व्हाट्सएप्प, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं। मेले की वेबसाइट www.digitalbaalmela.com है और व्हाट्सएप्प नंबर 8005915026 हैं।
इस गू्गल लिंक के जरिए जुड़ सकते हैं बच्चे
देश के किसी भी हिस्से से बच्चे'डिजिटल बाल मेला सीजन-2' से जुड़ सकते है। जिसके लिए बच्चें इस https://meet.google.com/ysn-pfjh-shh गूगल लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक के जरिए बच्चे हर दिन होने वाले सेशन में शामिल हो सकते है और मंत्रियों से अपने मन की बात कर सकते है।
COMMENTS