अभी तक 13 राजकीय कार्यालयों में भेंट की वाटर डिस्पेंसर मशीन शाहपुरा/मनोहरपुर/विराटनगर मेरा शहर-मेरा अभियान के तहत बजाज वेलफेयर ट...
शाहपुरा/मनोहरपुर/विराटनगर
मेरा शहर-मेरा अभियान के तहत बजाज वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गौरत्न से सम्मानित गौ सेवक व बजाज वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद बजाज की ओर से भीषण गर्मी के चलते पशु चिकित्सालय शाहपुरा, पंचायत समिति शाहपुरा, उप जिला कलेक्टर कार्यालय विराटनगर व पुलिस थाना विराटनगर में वाटर डिस्पेंसर मशीन ट्रस्टी महेश बजाज, ओमप्रकाश बजाज, राहुल बजाज, कमलेश बजाज, मनीष बजाज, समाजसेवी द्रवेश मामोड़िया, आर के ग्रुप के रोहिताश भड़ाना, धर्मपाल यादव, जयश्रीराम सेवा समिति के रमेश कुमावत, पुलिस मित्र आदित्य शर्मा की मौजूदगी में भेंट की गई।
बजाज वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी बजाज व समाजसेवी मामोड़िया ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद बजाज की ओर से अभी तक 6 राजकीय कार्यालयों में व ट्रस्टी राहुल बजाज की ओर से 7 राजकीय कार्यालयों में कुल 13 वाटर डिस्पेंसर मशीन भेंट की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड़-19 महामारी में कार्य कर रहे कार्मिकों को गर्म पानी की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में वाटर डिस्पेंसर मशीन से तुरंत गर्म पानी की सुविधा मिल पाएगी।जिस पर उप जिला कलेक्टर राजवीर यादव व विराटनगर थाना प्रभारी रामवतार मीणा ने प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जयपुर ग्रामीण, एएसपी कार्यालय कोटपूतली समेत अन्य राजकीय कार्यालयों में जल्द ही भेंट की जाएगी। इसके साथ ही ट्रस्टी बजाज की ओर से आर के ग्रुप के सदस्यों की मौजूदगी में मनोहरपुर टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे कार्मिकों, मनोहरपुर व शाहपुरा के पुलिस कर्मियों, बिलवाड़ी में दुकानदारों, शाहपुरा कस्बे में ठेली लगा रहे व्यक्तियों समेत ग्रामीणों को 400 एन95 मास्क वितरित किये गए।
इस दौरान विराटनगर उप जिला कलेक्टर राजवीर यादव, विराटनगर थाना प्रभारी रामवतार मीणा,पशु चिकित्सक डॉ डी डी गौतम, शाहपुरा पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी हजारी कुलदीप, गणेश नारायण शर्मा, अर्जुन लाल सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गुलाब चंद शर्मा, दीपक बेनीवाल, उमेश यादव,देशराज यादव, पुलिस मित्र आदित्य शर्मा, गौतम शर्मा,मनोहरपुर टोल प्लाजा मैनेजर इमरान खान, भानु प्रकाश पलसानिया, हंसराज कसाना, मुकेश देवंदा, समेत कई कार्मिक भी मौजूद रहें।
COMMENTS