जयपुर। कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में ब्लड की किल्लत को दूर करने के सर्वधर्म सम्प्रदाय युवाओं ने रक्तदान कर इस महामारी मे...
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में ब्लड की किल्लत को दूर करने के सर्वधर्म सम्प्रदाय युवाओं ने रक्तदान कर इस महामारी में मिसाल कायम की है। मुस्लिम परिषद संस्थान की और से मंगलवार को विद्याधर नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में आयोजित शिविर में युवाओं ने जोश स्वेच्छिक का रक्तदान कर सांप्रदायिक सौहार्द व एकजुटता की मिसाल कायम की। मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनुस चौपदार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक की टीम ने 97 युनिट रक्त संग्रहित किया, शिविर के दौरान चौपदार ने रक्तदाताओं व अन्य लोगों को कोरोना वेक्सीन के बारे मे फैलाई जा रही भ्रांतियों को लेकर जानकारी देते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की।
परिषद के जिला महासचिव संजु सैफ खान ने बताया कि वर्तमान मे कोरोना महामारी के कारण ब्लडबैंकों को रक्त की कमी से जुझना पड रहा है और जरूरत मंद मरीजों को भी ब्लड नही मिल पा रहा है। इसे देखते हुए संस्थान जयपुर के विभिन्न इलाकों में रक्तदान शिविर करवाकर रक्त उपलब्ध करवायेगी। शिविर के मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड चैयरमैन खानुखान बुधवाली,फतेहपुर विधायक हाकम अली खान,विशिष्ट अतिथि पिंकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा,थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील अध्यक्ष युनुस चौपदार, प्रदेश प्रवक्ता असरार कुरैशी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मस्जिद सचिव शेर मोहम्मद खान,समाजसेवी साबिर नागौरी, जिला प्रवक्ता मुबारक नागौरी,अमजद भाटी,अमन अली खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
COMMENTS