अनाथ बच्चों का राजस्थान पैकेज देश में नंबर- वन जयपुर 19 जून, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अनाथ बच्चों को लेकर ...
जयपुर 19 जून, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अनाथ बच्चों को लेकर उनके जीवन यापन के लिए देश में सबसे अच्छा पैकेज कांग्रेस की गहलोत सरकार ने दिया है। जहां केंद्र सरकार ने कोरोना संकट में अनाथ हुए बच्चों के साथ धोखा किया, वही राजस्थान की गहलोत सरकार ने तुरंत एक लाख की सहायता, विधवा को 15 सौ रुपए महीना और बच्चों को ढाई हजार हजार रुपए महीना बच्चों की शिक्षा फ्री करने का बड़ा फैसला लिया, साथ ही जीवन यापन के लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं राजस्थान के अनाथ हुए बच्चों के लिए की है।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि डॉ किरोडी लाल मीणा को अनाथ बच्चों को लेकर धरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित निवास के बाहर देना चाहिए था तथा साथ में राजस्थान के 25 सांसदों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बड़े नेताओं को साथ लेकर जाना चाहिए था। यदि यह धरना देने के लिए भाजपा नेता वहां दिल्ली जाएंगे तो प्रधानमंत्री निवास के बाहर जो इन्हीं की पार्टी के नेता इन्हें धरना नहीं देने देंगे और ना ही कोई केंद्रीय मंत्री इनसे मिलने आएगा।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वे खुद डॉ किरोड़ी लाल मीणा से मिले और बच्चों को सहायता के लिए यदि उनके पास कोई और अच्छा सुझाव है तो सरकार को दे दे वे स्वयं मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे, उसके बावजूद उन्होंने वहां धारा 144 तोड़कर धरना दिया। यह कोरोना संकट में मुख्यमंत्री निवास तक जाकर कानून का उल्लंघन करना ठीक नहीं है। कांग्रेस सब का सम्मान करती है लेकिन कानून का सम्मान करना कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी के नेताओं की भी जिम्मेदारी है।
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान अनाथ बच्चों की मदद करने में सबसे अच्छा पैकेज लेकर नंबर वन पर है इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश हित में अनाथ बच्चों के पैकेज की प्रधानमंत्री से डील करने की बात कही है।
COMMENTS