डिजिटल बाल मेला पहुँचा सात समंदर पार अमेरिका से श्वेता बैद बताएंगी- कैसी हो बच्चों की सरकार जयपुर। फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी द्वा...
अमेरिका से श्वेता बैद बताएंगी- कैसी हो बच्चों की सरकार
जयपुर। फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी द्वारा प्रायोजित 'डिजिटल बाल मेला सीजन-2' का आगाज लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार 15 जून को होने जा रहा है। देशभर में प्रचलित इस मंच का बच्चों ने बेसब्री से इंतजार किया है। बच्चों की कला को नया आयाम देने जा रहा ये मंच अब सात—समंदर पार पहुंच चुका है। जी हां 'डिजिटल बाल मेला सीजन-2' में आयोजित 'बच्चों की सरकार कैसी हो' में अब भारतीय मूल की अमेरिकन निवासी श्वेता बैद भी बच्चों के मनोबल को बढ़ाने आ रही है। जो बच्चों के साथ शहरों की साफ सफाई में उनके योगदान पर बात करेंगी और वही उन्हें स्वच्छ अभियान के प्रति जागरूक करेंगी। हालही में अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने जयपुर नगर निगम की सराहना की थी।उनका मानना है कि शहरी सरकार का सबसे बड़ा काम साफ-सफाई और सिटी के लोगों की हेल्प करना होता है। जिसके तहत वो हर कदम पर प्रयास करती रहेगी और लोगों का जागरूक करेंगी। यही कारण है कि श्वेता बाल मेला के मंच पर नन्हे बच्चों को शहर को स्वच्छ रखने का महत्व बताएंगी।
21 जून को शाम 5:30 बजे 'डिजिटल बाल मेला सीजन-2' के मंच पर श्वेता बच्चों संग शहरों की साफ सफाई में बच्चों के योगदान पर संवाद करेगी।बाल मेला के प्लेटफॉर्म पर श्वेता डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के साथ दूषित वातावरण से एन्वायरमेंट पर पड़ रहे प्रभाव से भी बच्चों को अवगत कराएगी। सिनियर सिटीजन को टेक्नो फ्रेंडली बनाने का सपना रखने वाली श्वेता बच्चों को एक हेल्थी एन्वायरमेंट के बारे में बताएंगी। ऐसे में बच्चों के सुनहरे भविष्य में उड़ान भरने वाला बाल मेला अब श्वेता के जरिए उन्हें शुद्ध पर्यावरण से भी परिचित कराएगा। जिसमें बच्चे जानेंगे कि शहरों की साफ—सफाई में उनका क्या योगदान है।
भारतीय महिला श्वेता बैद ने भारत के साथ ही अमेरिका में भी अपना परचम लहराया है। उन्होंने हाल ही में सिटी ऑफ औरोरा में एल्डरमैन का चुनाव जीतकर अमेरिका में भारतीयों का लोहा मनवाया है। बता दें एल्डरमैन निकाय में एक तरह का सदस्य ही होता है जैसे भारत देश में निकाय में सदस्य होते है, उसी तरह अमेरिका में ये सीमित संख्या में होते है। जिसमें श्वेता ने अपनी पहचान बनाई है। वह अमेरिकन राज्य इलिनोइस के औरोरा सिटी में एल्डरमैन बनी हैं।
जयपुर के महावीर नगर में रहने वाली श्वेता बैद अपनी शादी के बाद पति विक्रम सिंह बैद के साथ अमेरिका चली गई थी।राजस्थान यूनिवर्सिटी से पासआउट श्वेता पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं जो एल्डरमैन बनने से पहले अमेरिका में कई बैंकों के साथ काम कर चुकी हैं।
बच्चें ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डिजिटल बाल मेले की किसी भी
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस रखा गया है। इसके लिए डिजिटल बाल मेला वेबसाइट www.digitalbaalmela.com और सोशल मीडिया पेज पर प्रतियोगिता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारियां दी गईं हैं। बच्चे यहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना नाम,पता, माता—पिता का नाम,विद्यालय से जुड़ी सभी जानकारियां भर कर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सकते है।
COMMENTS