जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तबादले का खेला बड़ा रोचक होता जा रहा है शुक्रवार 25 जून को दिल में एक तबादला आर्डर ज...
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तबादले का खेला बड़ा रोचक होता जा रहा है शुक्रवार 25 जून को दिल में एक तबादला आर्डर जारी होता है उसी आर्डर के आधार पर 26 जून को समाचार पत्रों में खबर छपी और अधिकारियों ने अपने नए पदों पर ज्वाइन भी कर लिया। लेकिन शनिवार 26 जून को फिर एक लेटर वायरल हुआ जिसमें 25 जून को हुए SE के तबादले निरस्त कर दिए गए।
पत्र क्रमांक 971 से जारी तबादला ऑर्डर 981 से निरस्त किया गया लेकिन पत्र 26 जून को जारी होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
बड़ा सवाल जिन्होंने जॉइन कर लिया उनका क्या ?
25 जून शुक्रवार को आर्डर निकलने के साथ ही अधिकांश सुप्रिडेंट इंजीनियर नए पदों पर ज्वाइन भी कर लिया। अब इस लेटर को आने के बाद सभी के मुंह पर एक ही सवाल है कि उन्हें करना क्या है यह अभी तक क्लियर नहीं है।
COMMENTS