जयपुर। जयपुर नगर निगम की ओर से हेरिटेज चारदीवारी में सालों तक किसी भी कंपनी को इंटरनेट या केबल के तार डालने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन हेरिट...
जयपुर। जयपुर नगर निगम की ओर से हेरिटेज चारदीवारी में सालों तक किसी भी कंपनी को इंटरनेट या केबल के तार डालने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन हेरिटेज नगर निगम ने हैं शायद चारदीवारी को दागदार करने की ठान ली है।
दर्जनों शिकायत के बाद भी जयपुर नगर निगम हेरिटेज में बैठे अधिकारियों को यह तार नजर नहीं आ रहे यही नहीं विश्व विख्यात हवा महल के बाहर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है जहां इंटरनेट के तार झूल रहे हैं।
विज्ञप्ति छाप कर दी खानापूर्ति
नगर निगम हेरिटेज की ओर से फरवरी माह में प्रमुख समाचार पत्रों में एक विज्ञप्ति छापी गई अवैध रूप से लगे तारों को 7 दिन में हटा लें। लेकिन आज दिनांक तक सभी तार यथावत लगे हुए हैं, शिकायत के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई न करना निगम अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर रहे है।
दोनों की जिम्मेदार आईएएस अवधेश मीणा
हेरिटेज नगर निगम और स्मार्ट सिटी दोनों की जिम्मेदारी अवधेश मीणा आईएएस की है। लेकिन चारदीवारी में रोज गुजरने के बाद भी शायद अवधेश मीना को यह तार नजर नहीं आ रही।
COMMENTS