जयपुर। राजस्थानी जयपुर की कालवाड रोड स्थित दो दुकानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दुकान के सेल्समैन ग्राहकों क...
जयपुर। राजस्थानी जयपुर की कालवाड रोड स्थित दो दुकानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दुकान के सेल्समैन ग्राहकों को आवाज लगाकर बुला रहे थे, जैसे सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे हो। यही नहीं प्रतिस्पर्धा के चलते दोनों दुकानदार डिस्काउंट रेट पर शराब और बियर बेच रहे थे। वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आई और दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
शनिवार को सहायक आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा स्वयं निवारू रोड स्थित इन दोनों दुकानों पर पहुंचे और लाइसेंसी शंकर सिंह वह मोहनलाल के नाम मुकदमा दर्ज किया।
वही लंबे समय से लॉकडाउन के बीच हो रही कालाबाजारी पर भी आज आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। 4 बजे बाद शराब बेचने पर आज आबकारी विभाग की ओर से रावण गेट, मानसरोवर, दूध मंडी पर कार्यवाही की गई।
आबकारी विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 7 अभियोग दर्ज किए।
COMMENTS