कोविड़-19 से सामान्य स्थिति होने पर बच्चे करेंगे पर्यटन स्थलों पर भ्रमण जयपुर, 30 जून। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वर्चु...
जयपुर, 30 जून। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में बुधवार को शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार एल.सी. भारतीय, भाजपा जयपुर शहर महामंत्री कुलवन्त सिंह,न्यूज 18 राजस्थान के स्टेट हैड अमित भट्ट, गाइड एसोसिएशन जयपुर अध्यक्ष मदन सिंह ने शिरकत कर प्रशिक्षणार्थी बच्चों से ऑनलाइन रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल पारीक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
बाल अभिरूचि शिविर संयोजक निखलेश शर्मा ने बताया कि अतिथियों ने प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वर्चुअल शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के कारण बच्चों को ऐसी सकारात्मक, रचनात्मक, कलात्मक गतिविधियों से जोड़ना उनके मानसिक विकास में सहायक है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि कोविड-19 का प्रभाव खत्म होने पर बच्चों को जयपुर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस दौरान बच्चों ने अतिथियों से ऑनलाइन रूबरू होकर अपने अपने तरीके से सवाल जबाब किए। शिविर में योग जितेन्द्र शर्मा कथक एवं राजस्थानी नृत्य प. राजेन्द्र राव, नाटक, हेमन्त थपलियाल एवं डाईंग पेंटिंग शिप्रा वेस्टर्न डांस खुशी शर्मा प्रशिक्षण दे रही है। मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा राजू ने किया।
COMMENTS