आयुक्त यज्ञमित्र सिंह ने लगाये आरोप मारपीट की घटना के बाद निगम में हुआ बवाल मेयर सौम्या गुर्जर ने आयुक्त के आरोपों को नकारा मेयर...
मारपीट की घटना के बाद निगम में हुआ बवाल
मेयर सौम्या गुर्जर ने आयुक्त के आरोपों को नकारा
मेयर ने कहा आयुक्त का है बीवीजी कंपनी से गठजोड
जयपुर। ग्रेटर निगम में BVG कंपनी को लेकर अब मेयर सौम्या गुर्जर और आयुक्त यज्ञमित्र सिंह के बीच चल रहा टकरार अब खुलकर सामने आ चुका है। इसी की बानगी शुक्रवार को ग्रेटर निगम मुख्यालय में देखने को मिली।जहां ग्रेटर निगम आयुक्त के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है।
स्वयं आयुक्त ने कहा है कि बीजेपी के तीन पार्षदों ने मेयर की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की। इस मामलें को लेकर आयुक्त ने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। जानकारी के अनुसार ये पार्षद अजय सिंह चौहान,रामकिशोर प्रजापत और पारस जैन थे।
उधर मेयर सौम्या गुर्जर ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रही है। मेयर ने कहा कि आयुक्त सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे है। वहीं इस घटना के बाद निगम अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठ गए,वहीं मेयर की गाडी भी रोक दी।
सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल की घोषणा
घटना के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोपी पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग की और ग्रेटर व हेरिटेज नगर निगम में सफाई कर्मचारियों हड़ताल की घोषणा कर दी।
COMMENTS