भाजपा और संघ ने स्व. इंदिरा गांधी की “हम दो हमारे दो” की जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध किया था-खाचरियावास जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह...
भाजपा और संघ ने स्व. इंदिरा गांधी की “हम दो हमारे दो” की जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध किया था-खाचरियावास
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि 75 के दषक में जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने “हम दो हमारे दो” की जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने की देशहित में कोशिश की, तब जनसंघ, आरएसएस और भाजपा के नेताओं ने जनसंख्या नियंत्रण नीति का विरोध करके, इसे चुनावी मुददा बनाया और नीति को देष में लागू नहीं करने दिया। इतना विरोध किया गया, जिससे उस वक्त आज की भाजपा के जनसंघ और आरएसएस नेताओं ने चुनाव मंे जीत हांसिल कर ली। उस वक्त भाजपा नेता स्व. इंदिरा गांधी की जनसंख्या नीति को स्वीकार कर लेते तो आज भारत की जनसंख्या 130 करोड़ नहीं होती।
खाचरियावास ने कहा कि आज वक्त आ गया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार को राजनीति छोडकर इंदिरा गांधी के रास्ते पर चलकर हम दो हमारे दो के नारे को लागू करते हुये केन्द्रीय जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मुददे को राजनीतिक चश्में से देखती है, जो पार्टी सिर्फ वोट के लिये नीतियां बनाती हो, उस देश का भला नहीं सकती। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून पहले से लागू है। आज भी दो बच्चों से ज्यादा होने पर राजस्थान में निकाय पार्षद, पंचायत में सरंपच का चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है। दो बच्चों से ज्यादा होने पर अधिकारियों को प्रमोषन नहीं मिलता है। जिनके दो बच्चे होते हैं उन्हें राजस्थान सरकार प्रमोशन सहित सभी क्षेत्रों में विषेष लाभ देती है। उत्तर प्रदेश में चुनाव में हार के डर से भाजपा जनसंख्या नीति को राजनीति से जोड़ रही है जबकि पांच वर्ष तक भाजपा ने यूपी में कुछ नहीं किया, सिर्फ वहां गोलियां चलाते रहे, कितने घरों के चिराग बुझा दिये, अब भाजपा यूपी में जो नाटक कर रही हैं वो नाटक बंद करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों को बुलाकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के हम दो हमारे दो के नारे के तहत केन्द्रीय जनसंख्या नीति बनाकर जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू करना चाहिये, लेकिन राजनीति से अलग हटकर संविधान के अनुसार केन्द्रीय सरकार आगे आकर जनसंख्या नीति पर स्पष्ट कानून देशहित में सबको विश्वास में लेकर लागू करे।
COMMENTS