शाहपुरा। समीपवर्ती त्रिलोकपुरा (सिहोडी) निवासी हवलदार पप्पू राम सामोता का गलवान घाटी में सेना ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त ...
शाहपुरा। समीपवर्ती त्रिलोकपुरा (सिहोडी) निवासी हवलदार पप्पू राम सामोता का गलवान घाटी में सेना ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त होने पर उनके पार्थिव शव के वाहन पर शाहपुरा के पिपली तिराये पर आर के ग्रुप के रोहिताश भड़ाना व रामवतार गुर्जर के नेतत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शाहपुरा के पिपली तिराये पर पुष्पवर्षा कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद पिपली तिराये से शहीद हवलदार के निवास त्रिलोकपुरा (सिहोडी) तक तिरंगा बाइक रैली भी डीजे के साथ निकाली गई।
इस बीच शहीद हवलदार जिंदाबाद व भारत माता के जयकारे भी लगाए गए। इस दौरान आर के ग्रुप के भड़ाना व गुर्जर ने कहा कि हवलदार पप्पूराम सामोता के इस अतुलनीय बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। और ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें | इस दौरान विनोद चेची,जीतू सैनी, देव कुमार शर्मा, मुरारी भडाणा, ताराचंद यादव, राज स्वामी, ओमप्रकाश झिझड़, जेपी गुर्जर, अशोक चौधरी, तेजपाल यादव, मुखराम सिंधु, संदीप स्वामी, संजू, सुमित, रिंकू स्वामी, हंसराज भडाणा,समेत कई ग्रुप के सदस्य मौजूद रहें।
COMMENTS