13 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी युवा शक्ति :-डॉ किरोड़ी लाल मीणा—————————— जयपुर ! राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के द्...
जयपुर ! राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा युवाओं की जायज मांगों को लेकर प्रेस वार्ता कीगई
जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी द्वारा उठाई गई छात्र हितों के आवाज 13 सितंबर को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के युवाओं की आवाज बनने जा रही है
डॉक्टर मीणा ने कहा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और और और कॉलेज कॉल में पूरी तरह से बंद रहे हैं जिससे छात्रों छात्रों द्वारा संसाधन आदि का उपयोग नहीं किया गया इसके बाद भी
इन मदों के नाम पर छात्रों से 2 साल से फीस वसूली की जा रही है
जो कि किसी प्रकार से उचित नहीं है
हमारी माँगे सरकार से निम्न प्रकार से है
1.पिछले 2 साल से विश्वविद्यालय कॉलेजों में जो फीस वसूली गई है उसे छात्रों को वापस किया जाए या नव-सत्र में समायोजित की जाए
2. विश्वविधालय और कॉलेज में कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हुई फिर भी परीक्षा शुल्क क्यों?
इसके बावजूद परीक्षा शुल्क सभी विद्यार्थियों से लिया गया जिन छात्रों की परीक्षा हुई नहीं हुई उनसे बेवजह परीक्षा शुल्क लिया गया जो बहुत ही गलत है इसलिए हमारी मांग है कि छात्रों की परीक्षा शुल्क अतिशीघ्र वापस की जाए
3. कोरोना की तीसरी लहर की पूरी संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है इसलिए हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं और पाठ्यक्रम की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि पहले से पीड़ित विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य और अधिक प्रभावित ना हो
4. राज्य सरकार ने राजकीय बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी जिसमें इतने Rider लगा दिए गए कि अभी तक 10% छात्रों को भी को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया ऐसे सभी Rider समाप्त कर सभी बेरोजगारों को 10000रू. प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की जाए तथा यत्र तत्र बेरोजगार लोगों को परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर आते जाते हैं उन्हें निशुल्क यातायात सुविधा दी जानी चाहिए
5. अभी हाल ही में हरियाणा सरकार ने वहां के बेरोजगारों को 70% आरक्षण देने का प्रावधान किया है जिसके लिए विधानसभा से एक कानून पारित किया गया है इसी तर्ज पर राज्य सरकार राज्य में कानून लाकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कम से कम 70% आरक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें अन्य राज्य के अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश के जनरल कोटे को खा जाने के कारण प्रदेश के युवाओं के हको पर कुठाराघात होता है इसलिए बाहरी अभ्यर्थियों का कोठा 5% किया जाए
6. राज्य में सभी स्तर पर विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे जनता पुरी तरह त्रस्त है अतः भ्रष्टाचार कानून को मजबूत बनाने के लिए सशक्त लोकायुक्त को मध्य प्रदेश की तर्ज पर सशक्त किया जाए व भ्रष्टाचारियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और ऐसे अधिकारीयों एवं कर्मचारियों जो भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए हैं उनकी अभियोजन स्वीकृति जारी की जाए करीबन 297 अधिकारियों की अभियोजन स्वीकृति सरकार ने रोक रखी है उसे जारी किया जाए
7.राजस्थान में देश के सर्वाधिक बलात्कार की घटनाएं तथा दलितों के साथ सर्वाधिक उत्पीड़न हुआ है एवं कानून की स्थिति बदतर हुई है कानून को और मजबूत बनाया जाए
8.राज्य में TSP एरिया में कुपोषण एवं भुखमरी के कारण बड़े पैमाने पर मौतें हुई है तथा इस दयनीय हालत के कारण इसाई मशीनरियो द्वारा प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है TSP एरिया की युवतियों को गुजरात में मजदूरी के नाम पर ले जाकर बड़े पैमाने पर देह व्यापार किया जा रहा है तथा मानव तस्करी प्रकरण बढ़ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक है
9. यूपीएससी की भांति आरपीएससी का परीक्षा कैलेंडर जारी करें
10. कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए
11. रीट शिक्षक भर्ती के पद 50000 किए जाए
12. फर्स्ट ग्रेड सेकंड ग्रेड, भर्ती हेतु नए भर्ती हेतु पद स्वीकृत किए जाएं
13. राज्य के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों की विज्ञप्ती शीघ्र जारी की जाए जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके
विधानसभा घेराव के लिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने 13 सदस्यों की आंदोलन समिति बनाई जिसमें रविंद्र सिंह भाटी छात्रसंघ अध्यक्ष जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, राजेश मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय, रविंद्र राणावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ,कुणाल सिंह भाटी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, करण सिंह यादव, विपिन शर्मा, दीनदयाल गुर्जर , महावीर यादव , हेमंत सैनी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया।
COMMENTS