जयपुर, 3 अगस्त। राज्य के जैसलमेर जिले में जीएसआई की नईखोज में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं। अतिरिक्त मुख्य सच...
जयपुर, 3 अगस्त। राज्य के जैसलमेर जिले में जीएसआई की नईखोज में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल को सचिवालय में जियोलाॅजिकल सर्वें ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने जैसलमेर के चार स्थानों में सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन भण्डारों की खोज रिपोर्ट सौंपी। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि जीएसआई की खोज में जैसलमेर के चार ब्लाॅकों में 315.235 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भण्डार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट का परीक्षण कर इन क्षेत्रों में प्लाॅट विकसित कर नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।
एसीएस माइंस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्य में खनिज खोज और खनन कार्यों में गति लाने पर जोर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी सेे पिछले दिनों 22 जुलाई को वर्चुअल बैठक के दौरान खनिज खोज कार्य में गति लाने और समय पर रिपोर्ट जारी कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के प्रयास और निर्देशन का ही परिणाम है कि राज्य में खनिज खोज और खनन गतिविधियों को गति मिली है। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया भी विभागीय गतिविधियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जीएसआई ने जैसलमेर के 13 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में लाइम स्टोन के भण्डारों की खोज की है। रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर के लखमानों की ढ़ाणी में 4.60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में करीब 18.012 मिलियन टन, जैसलमेर के ही कुइंयाला साउथ में 3.20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 29.82 मिलियन टन, जैसलमेर की ही मियों की ढ़ाणी ईस्ट ब्लाॅक ए के 2.50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 67.033 मिलियन टन और मियों की ढ़ाणी नार्थ में 200.37 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के भण्डार होने की संभावना रिपोर्ट दी है।
डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया से प्राप्त रिपोर्टों का अध्ययन कराकर विभाग द्वारा खनन के लि ऑक्शन हेतु ब्लाॅक विकसित किए जाएंगे।
डाॅ, अग्रवाल ने बताया कि राज्य में खान एवं भूगर्भ निदेशालय, जियोलाॅजिकल सर्वे आॅफ इण्डिया, एमईसीएल आदि द्वारा खनिज एक्सप्लोरेशन गतिविधियां जारी है।
जीएसआई के उपमहानिदेशक संजय दास, निदेशक डाॅ. एसके कुलश्रेष्ठ और विवेक शर्मा ने रिपोर्ट पेश करते हुए विस्तार से खोज कार्य की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक खान केबी पण्ड्या, उपसचिव माइंस राजेन्द्र शेखर मक्कड, अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अग्रवाल, ओएसडी संजय दुबे और आलोक जैन उपस्थित थे।
COMMENTS