जयपुर 11 अगस्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आज बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन में लहरिया उ...
जयपुर 11 अगस्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आज बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन में लहरिया उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में आयुक्तालय पुलिस जयपुर की समस्त महिला डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसीपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस लाइन में तैनात महिला कर्मी आदि शामिल हुए हैं।
उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नरेट मे कार्यरत महिलाओं ने उत्सव की सारी साजो सजावट अपने हाथों से की है । पुलिसकर्मियों को कुछ ही क्षण ऐसे मिलते हैं जिन्हें उमंग और उत्साह से इकट्ठे होकर त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं। पहली बार कमिश्नरेट में पदस्थापित महिलाओं के लिए यह त्यौहार मनाया गया है। तीज के अवसर पर महिलाएं पार्वती के स्वरूप में तीज माता की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना करती है। लहरिया उत्सव के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह से भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति दी । #Teej #festival #jaipur
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़ पुलिस उपायुक्त मैट्रो श्रीमती रिचा तोमर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती कमल शेखावत ,श्रीमती सुलेश चौधरी ,मिताली गर्ग महिला थानाधिकारी सरोज धायल,सरोज मीना,गुंजन सोनी,संतरा मीना आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कलाकार बस्ती की कालबेलिया कलाकारों तथा म्यूजिकल सफर की कलाकार सपना पाठक और उनकी टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ,सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र दायमा सहित पुलिस लाईन टीम का महिला पुलिसकर्मियों ने आभार जताया।
COMMENTS