जयपुर दौरे पर आई फ्रांस की फंडिंग एजेंसी टीम जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान वन विभाग द्वारा फ्रांस की फंडिंग एजेंसी एएफ़डी के सहयोग स...
जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान वन विभाग द्वारा फ्रांस की फंडिंग एजेंसी एएफ़डी के सहयोग से राजस्थान फॉरेस्ट एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इसके तहत पर्यावरण, वन और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इसी संदर्भ में एएफडी का दल 25 से 27 अगस्त 2021 तक कंट्री हेड ब्रूनो बोसेल के नेतृत्व में जयपुर दौरे पर है। टीम के अन्य सदस्य अंकित तुलसियान तथा अक्षिता शर्मा हैं।
बोसेल के नेतृत्व में एएफडी टीम ने 25 अगस्त को वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा की अध्यक्षता में वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित परियोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
गुरुवार को एएफडी टीम द्वारा वन विभाग की ओर से संचालित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान टीम द्वारा पारिस्थितिकी विकास समितियों, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित आय सर्जन गतिविधियों, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों द्वारा वृक्षारोपण के प्रबंधन एवं सुरक्षा हेतु किए गए सफल प्रयासों पर चर्चा की गई।
इससे पूर्व, बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने उक्त परियोजना को राजस्थान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से पर्यावरण, वन तथा वन्य जीव संरक्षण के कार्य किए जाएंगे। एएफडी टीम की ओर से पूछे गए तमाम प्रशासनिक और वित्तीय प्रश्नों के उत्तर भी श्रीमती गुहा की ओर से दिए गए।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन- बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि फ्रांस और वन विभाग द्वारा मिलकर राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रस्तावित की गई है। राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट को पिछले वर्ष भारत सरकार को भिजवाया गया था। इसी प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए एएफडी टीम मिस्टर ब्रूनो बोसेल के नेतृत्व में बुधवार को जयपुर पहुंची है।
प्रमुख शासन सचिव, वन एवं पर्यावरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जैव विविधता, वन प्रबंध, वन्यजीव प्रबंध आदि में नवाचार जो इस परियोजना में प्रस्तावित किए गए हैं, उनके संदर्भ में एएफडी की टीम द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए गए।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने वन्य जीव संरक्षण के संबंध में योजना में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष वाजपेई ने परियोजना के संबंध में वित्तीय मुद्दों पर जानकारी प्रदान की।
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) एसके जैन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मूल्यांकन एवं प्रबोधन) मुनीशकुमार गर्ग, एएफडी टीम की ओर से अंकित तुलसियान और अक्षिता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। आरएफ़बीपी की सीसीएफ श्रीमती टीजे कविथा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रोजेक्ट की रूपरेखा बताई।
ए.एफ.डी टीम आज फील्ड में दौरे के पश्चात निरंजन आर्य, मुख्य सचिव राजस्थान एवं अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव वित्त से भी मुलाकात करेगी।
COMMENTS