AU बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के तीसरे वर्चुअल एडिशन में देश विदेश के 8000 से अधिक साइकिलिस्ट हुए शामिल साइकिल पर्यटन एक यात्रा अनुभ...
साइकिल पर्यटन एक यात्रा अनुभव, टूरिस्ट को लोकल लोगों से भावनात्मक तरीके से जोड़ेगा
जयपुर, 27 सितंम्बर। पिंकसिटी में आज रविवार सुबह तडके विश्व पर्यटन दिवस पर फिट रहने के प्रति ‘एक पेड़ल बदलाव की ओर‘ थीम की जागरूकता का उदाहरण पेश करते हुए साइकिलिस्ट दिखे, जहां देश विदेश के 8000 से अधिक साइकिलिस्ट अपने अपने घर से साइकिल पर सवार होकर, फुल एनर्जी के साथ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर नजर आए वही जयपुर में 2500 से ज्यादा साइकिल राइडस् ने एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया। आईआईईएम्आर, जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल और रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एयू बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के निदेशक, जयपुर रनर्स क्लब, मुकेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर जैन गोधा ने बताया कि साइकिल पर्यटन एक यात्रा अनुभव है, जो टूरिस्ट को लोकल लोगों से भावनात्मक तरीके से जोड़ता है। जयपुर में साइकिल पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, विशेष रूप से परकोटे में जो की शहर की खुशबु का अहसास कराती है, जिसे टूरिस्ट अपने वाहनों से महसूस या देख नहीं पाते। साइकिल परिवहन के लिए आसान है, पर्यावरणीय प्रभाव को नुकसान नहीं पहुंचाना और खुद को फ्रीडम व स्वायत्तता प्रदान करना। इस प्रकार की यात्रा करना इटली, फ्रांस, यूके, नीदरलैंड, जापान, वियतनाम, जर्मनी सहित कई देशो में बेहद पापुलर है जहाँ डेडिकेटेड साइकिलिंग ट्रैक बने हुए है भारत में भी ये धीरे धीरे पापुलर हो रहा है।
एयू बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के तीसरे वर्चुअल एडिशन का साइक्लोथॉन के संरक्षक, पंडित सुरेश मिश्रा; रोटरी के डी जी अशोक मंगल; आयुक्त आयकर, शैलेंद्र शर्मा; जेईसीआरसी के निदेशक अमित अग्रवाल; संस्थापक ‘एब्डोमिनल कैंसर डे‘, डॉ संदीप जैन; जयपुर साइक्लोथॉन के फाउंडर मुकेश मिश्रा; आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर जैन गोधा; रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न, प्रेसिडेंट मनोज जैन; जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल के अशोक जैन हरकावत; रोटरी क्लब जयपुर विजन के पियूष सोनी; सिटिज़न फाउंडेशन के जे के जैन; संजय पाबुवाल ने अलग अलग स्थानों से फ्लेग ऑफ़ और मैडल वितरण किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एयू स्मॉल फाइनेंस, बैंक सौरभ तांबी ने बताया की बदलाव की इस मुहीम में देश भर से एयू बैंक के कर्मचारियों और कस्टमर्स ने बढचढ कर हिस्सा लिया और एक पेडल बदलाव की ओर चलाया।
साइकिलिस्ट ने 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी, 20 किमी, 30 किमी, 50 किमी और 100 किमी की 7 श्रेणियां में भागीदारी ली और देश के सबसे बड़ वर्चुअल साइकिलिंग इवेंट के रुप में नया कीर्तिमान बनाया। दुनिया भर के प्रतिभागियों ने सुबह 4 बजे सूरज की पहली किरन के साथ ही साइकिल चलाना शुरू किया। जिन प्रतिभागियों के पास साइकिल नहीं थी, उन्हें जयपुर में स्थापित 18 स्थानों पर साइकिल प्रोवाइड की गई और 5 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों ने अलग अलग स्थानों से साइकिल चलायी। जयपुर के साथ इस साल 5 देशों यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूएसए, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने 25 राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि ने साइक्लोथॉन में भाग लिया। आयोजन में एयू बैंक, आयकर विभाग, भारतीय रेलेव, एयर फ़ोरस, एआर एल इन्फ्राटेक, सिटी वाईब ,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर रनर्स, रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न, मिस राजस्थान, जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल, रोटरी क्लब जयपुर विजन, फोर्टीज हॉस्पिटल, कलानेरी आर्ट गेलेरी, जैन सिटिज़न फाउंडेशन सहित देश भर से 150 से ज्यादा ग्रुप से भाग लिया।
COMMENTS