खान मंत्री भाया करेंगे संभाग स्तर पर माइंस एसोसिएशनों से सीधा संवाद विभागीय गतिविधियों की भी करेंगे संभागीय समीक्षा जयपुर, 1 सित...
विभागीय गतिविधियों की भी करेंगे संभागीय समीक्षा
जयपुर, 1 सितंबर। खान, पेट्रोलियम व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया राज्य में खनिज खोज व खनन गतिविधियों को और अधिक गति देने, अवैध खनन, भण्डारण व परिवहन रोकने, राजस्व बढ़ाने के साथ ही खनन गतिविधियों को लेकर धरातलीय कठिनाइयों और उनके संभावित समाधान के लिए संभाग स्तर पर संवाद कायम करेंगे। संभाग या वृत स्तर पर आयोजित होने वाली इन बैठकों में विभागीय अधिकारियों के साथ ही संभाग के माइंस एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि सीधा संवाद कायम हो सके।
खान, पेट्रोलियम और गोपालन मंत्री भाया का पहला संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम 3 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे बीकानेर जिलाधीश कार्यालय में विभागीय अधिकारियों व माइंस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक के साथ होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल के साथ ही निदेशक माइंस केबी पण्ड्या भी संभागीय संवाद बैठक में हिस्सा लेंगे।
एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि संभाग या खान विभाग के वृत स्तर पर बैठक आयोजित कर संभाग स्तर पर विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही क्षेत्र में नए खनिज संपदा की संभावनाओं के लिए खोज को गति देने, संभावित खनिजों को चिन्हित करने, राजस्व छीजत पर अंकुश लगाकर राजस्व बढ़ाने, भावी संभावनाओं और स्थानीय समस्याओं को समझने और उसके निराकरण के संभावित उपायों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संभागीय संवाद का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष संभाग के माइंस एसोसिएशन के प्रतिनिधियोें से सीधी बात होगी और उनकी सकारात्मक सहभागिता के साथ ही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होेंने बताया कि संभागीय संवाद में बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, टिब्बी व जैसलमेर के मारबल, जिप्सम, मैसेनरी, लाईम स्टोन आदि माइंस के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि संभागीय संवाद की खास बात यह भी होगी कि खान मंत्री श्री भाया की संभाग स्तरीय बैठक में निदेशक माइंस सहित माइंस मुख्यालय उदयपुर के अधिकारी और संभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे ताकि संभागीय संवाद कार्यक्रम उपादेय, सार्थक व मार्गदर्शक हो सके।
बीकानेर में आयोजित बैठक में अध्यक्ष माइंस एसोसिएशन दिनेश काकड़ा, सचिव सौरभ चांदना, राजेश चूरा, संदीप चांदना, अध्यक्ष जिप्सम उद्योग परविन्दर सिंह व सदस्य शिवनारायण, बजरी एसोसिएशन के रविन्द्र सिंह व श्री अमित डूडी, चुरु से मैसनरी स्टोन एसोसिएशन के जगदीश ठिठारिया, घीसाराम खटिक व कन्हैया लाल शर्मा, श्रीगंगानगर से रतन गणेश गडिया, प्रभू दयाल मिढ्ढा, गोकरण गर्ग, रमेश कुमार चुग, हनुमानगढ़ से मुकेश डूडी, कृष्ण गोयल पीलीबंगा व सुरेन्द्र तिवाड़ी टिब्बी से और जैसलमेर से दीपक कैला, आशीष सारदा और अमित मेहरा हिस्सा लेंगे।
संवाद कार्यक्रम में निदेशक माइंस केबी पण्ड्या, अतिरिक्त निदेशक जोधपुर एमएल भाटी, एसएमई आयोजना मुख्यलय उदयपुर एनके बैरवा के साथ ही संभागीय अधिकारियों में एसएमई बीकानेर राजीव चौधरी, एसजी जीएस निर्वाण, एमई राजेन्द्र बलारा, एएमएई सोहन लाल, आरएसएमएमएल के डीएस आचार्य, एफसीआई अंकुश सक्सैना, चुरु से एएमई सहदेव सारण, गंगानगर से एमई प्रकाश माली, हनुमानगढ़ से एएमई सुरेश चंद्र अग्रवाल, जैसलमेर से एमई भगवान सिंह आदि हिस्सा लेंगे।
गौशालाओं प्रतिनिधियों व अधिकारियों से भी होंगे रुबरु
खान मंत्री भाया के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्री प्रमोद जैन भाया 2 सितंबर को बारां से रवाना होकर देर रात सालासर पहुंचेगे। 3 सितंबर को सालासर बालाजी के दर्शन के बाद प्रातः 10 बजे चुरु जिले के गौशाला प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बीकानेर के लिए रवाना होंगे। 3 सितंबर को खान विभाग की बैठक के बाद सायंकाल बीकानेर की भीनासर की मुरली मनोहर गौशाला में संभाग के गौशाला प्रतिनिधियों से रुबरु होंगे।
कर्यक्रम के अनुसार प्रमोद जैन भाया 4 सितंबर को बीकानेर से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचकर सायं 5 बजे जैसलमेर की तुलसी गौशाला में विभाग व गौशाला प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। 5 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे नन्दी गौशाला बाड़मेर में जिले के गोपालन अधिकारियों व गौशाला प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम नाकोडा जी में करने के बाद 6 सितंबर को मध्यान्ह पश्चात नाकोडा जी से रवाना होकर देर रात तक जयपुर पहुचेंगे।
COMMENTS