डिजिटल बाल मेला के बच्चों से रुबरु होंगे भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, सांसद बोहरा और शिक्षाविद् श्रवण चौधरी जयपुर। फ्यूचर सोसायट...
डिजिटल बाल मेला के बच्चों से रुबरु होंगे भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, सांसद बोहरा और शिक्षाविद् श्रवण चौधरी
जयपुर। फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित हो रहे डिजिटल बाल मेला में इस सप्ताह तीन सेशन आयोजित होंगे। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी और भारतीय पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक अविनाश राय खन्ना, बुधवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और शुक्रवार को सीएलसी इंस्टीटयूट के श्रवण चौधरी बच्चों से रुबरु होंगे। इस सप्ताह बच्चे राजनीति से लेकर खेल और शिक्षा के मैदान में बाजी मारने पर जानी-मानी हस्तियों से संवाद करेंगे।
बता दें बाल मेला के दूसरे सीजन की शुरुआत करते हुए 15 जून को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि इस बार बच्चे 'बच्चों की सरकार कैसी हो' विषय पर चर्चा करें। उन्होंने बच्चों से वादा किया था कि बाल दिवस पर 14 नवंबर को एक दिन का विशेष सत्र राजस्थान विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र को लेकर डिजिटल बाल मेला ने तैयारियां शुरु कर दी है। अब तक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर डिजिटल बाल मेला से करीब 45 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
अब तक इन्होंने किया संवाद
डिजिटल बाल मेला सीजन दो में अब तक सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री टीकाराम जूली, अमेरिका में एल्डरमैन श्वेता बैद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य रघुवीर मीना, पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, रफ़ीक खान, अविनाश गहलोत, मनोज मेघवाल, दिप्ती माहेश्वरी, नारायण बेनिवाल, राजकुमार रोत, विधायक राकेश पारीक, अभिनेष महर्षि, प्रोफेशनल कांग्रेस की अध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज और ललित यादव, सीएम अशोक गहलोत की पुत्रवधु हिमांशी गहलोत, आईपीएस पंकज चौधरी, विश्व विख्यात फैशन डिजाइनर रूमा देवी, मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिता गौतम और डॉक्टर मनीषा गौड़, इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य, फिटजी हेड ध्रुव बनर्जी, एलन हेड आशीष अरोड़ा, सुबोध स्कूल प्रिंसिपल कमलजीत यादव व शिक्षाविद दामोदर गोयल, राजस्थानी भाषा के हास्य कलाकार मुरारीलाल पारीक, बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले बाल आयोग के पूर्व सदस्य एसपी सिंह ख्यालिया बच्चों से संवाद कर चुके है।
यूं ले सकते हैं बच्चे हिस्सा
'डिजिटल बाल मेला सीजन-2' में 'बच्चों की सरकार कैसी हो' की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइड www.digitalbaalmela.com के साथ ही डिजिटल बाल मेला के व्हॉटसप नंबर 8005915026 पर भी अपनी एंट्री भेज सकते है।
COMMENTS