नगर निगम हैरिटेज, जयपुर के हवामहल—आमेर जोन का एक नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है,,,,,,,जो कोई भी इस नोटिस को पढ़ रहा है वह एक बार...
नगर निगम हैरिटेज, जयपुर के हवामहल—आमेर जोन का एक नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है,,,,,,,जो कोई भी इस नोटिस को पढ़ रहा है वह एक बार तो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है,,,,,,
दरअसल नोटिस में लिखा है कि रसोई में लगे एग्जास्ट फैन और चिमनी से ध्वनि व वायु प्रदूषित हो रही है,,,,,,,नोटिस मिलने पर परिवार के सदस्यों का कहना है कि क्या अब घर में खाना भी नहीं बना सकते,,,,,,,,जिसने नोटिस जारी किया है और जिसने शिकायत की है क्या उनके घर में रसोई नहीं है,,,,,
बता दें कि यह पूरा मामला राजधानी जयपुर जिले में स्थित चौगान स्टेडियम के पीछे वार्ड 27 की अग्रसेन विहान कॉलोनी के एक मकान है जिसे यह नोटिस जारी किया गया है,,,,,,नोटिस में लिखा है कि चिमनी व एग्जास्ट फैन लगाकर ध्वनि व वायु प्रदूषित किया जा रहा है,,,,,,,जिसके कारण आस—पड़ोस के रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है,,,,,,,और शिकायतकर्ता द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि धुएं से काफी समस्या हो रही है।
COMMENTS