(Hon'ble CM Sh. Ashok Gehlot ji tweeted regarding decisions related to REET) युवाओं के हित में रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आज निम्न ...
(Hon'ble CM Sh. Ashok Gehlot ji tweeted regarding decisions related to REET)
युवाओं के हित में रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आज निम्न महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं:
1. रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के साथ पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों की निशुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
2. नकल, पेपर लीक अथवा परीक्षा से जुडी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। ऐसी गतिविधि में शामिल निजी संस्थानों के कार्मिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ संस्थान की मान्यता हमेशा के लिए रद्द की जाएगी।
3. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
4. प्रिंटिंग प्रेस से एग्जाम पेपर के परीक्षार्थी के पास पहुंचाने तक के प्रोसेस में शामिल कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
5. एग्जाम पेपर के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षार्थी तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
6. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में अपना मास्क नहीं ले जा सकेंगे।
7. पेपर को लेकर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले संदिग्धों पर इंटेलिजेंस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। जरूरत महसूस होने पर इन्हें हिरासत में भी लिया जा सकेगा।
8. अभ्यर्थियों को आवागमन में असुविधा ना हो इसलिए बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे।
9. ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैयार किया जाएगा।
10. महिला, दिव्यांग एवं जरूरतमंद अभ्यर्थियों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
प्रदेश सरकार युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए हर कदम उठा रही है। सभी से निवेदन है कि कोई अफवाह ना फैलाएं और बिना आधिकारिक सूचना के किसी भी मैसेज पर भरोसा ना करें। यदि कोई आपको पेपर में नकल करवाने, पेपर पास करवाने या सलेक्शन करवाने का झांसा दे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा केन्द्र वाले शहर में पहुंचने का प्रयास करें एवं परीक्षा केन्द्र तक मोबाइल फोन ना लेकर जाएं।
आमजन से अपील है कि सभी अभ्यर्थियों का सहृदयता से सहयोग करें एवं इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने में सहायक बनें।
COMMENTS