जयपुर इस जटिल बीमारी ( larze abdominal aortic aneurysm with narrow neck) का इलाज करने वाले डॉ. दीपक अग्रवाल (इंटरवेशनल रेडियोलॉज...
जयपुर इस जटिल बीमारी ( larze abdominal aortic aneurysm with narrow neck) का इलाज करने वाले डॉ. दीपक अग्रवाल (इंटरवेशनल रेडियोलॉजिस्ट) ने बताया कि महाधमनी में अत्यधिक फुलाव के साथ-साथ इसकी संरचना भी काफी जटिल zig-zag थी। जिस के इलाज में एनाकोंडा नामक इनप्लांट लगाया गया। जो कि राजस्थान की पहली देश की पांचवी सफलतापूर्वक की गई प्रक्रिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया इस इलाज में डॉक्टर संदीप अरोड़ा, डॉ श्याम वरदानी डॉक्टर रजउद्दीन भी टीम का अहम हिस्सा रहे। उल्लेखनीय है कि यह इलाज राजस्थान सरकार की RGHS स्कीम के अंतर्गत निशुल्क किया गया।
COMMENTS