जयपुर। बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन कर रहे उपेन यादव का मंगलवार देर रात अनशन तुड़वा दिया गया। राज्य सरकार की ओर से...
जयपुर। बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन कर रहे उपेन यादव का मंगलवार देर रात अनशन तुड़वा दिया गया।
राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचे और एक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की इसके बाद उपेन यादव का अनशन तुड़वा दिया गया। आपको बता दे की तबीयत बिगड़ने के बाद यादव को सवाई मानसिंह अस्पताल भर्ती कराया गया था लेकिन वहां भी वे अनशन पर थे इलाज नहीं करवा रहे थे।
उपेन यादव के साथी विनय यदुवंशी ने बताया कि कल देर रात सरकार की तरफ से वार्ता का न्योता मिला। धरने पर बैठे पांच भर्तीयों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के पश्चात सर्वसमिति से महेश जोशी द्वारा रात 12 उपेन यादव व अन्य 5 साथियों का अनशन तुड़वाया गया l
मांग पत्र की कुछ मांगे पूरी हो चुकी है कुछ मांगों के संबंध में आज बुधवार को मीटिंग है।
आज CMO में मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप राका से 6 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की बची हुई विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता होगी और अभी शहीद स्मारक पर धरना यथावत है और आगे की रणनीति आज की वार्ता के बाद तय की जाएगी।
COMMENTS