नागौर। मकराना विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदारी जताने वाले, प्रखर वक्ता और सर्वसमाज के नेता दलपतसिंह ...
नागौर। मकराना विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदारी जताने वाले, प्रखर वक्ता और सर्वसमाज के नेता दलपतसिंह गच्छीपुरा की गिरफ्तारी के बाद अब सर्व समाज में रोष बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर राजनीतिक द्वेषता से उन्हें गिरफ़्तार किया है। यह उनकी विधानसभा चुनाव में दावेदारी को मिटाने और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का षड्यंत्र मात्र है।
मकराना में मंगलवार को सर्वसमाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और आरोप लगाया कि राजनैतिक द्वेष व दबाव में उक्त कार्यवाही की गई हैं। पुलिस थाने के सामने एकत्रित होकर सैंकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुँचे। जहां उपखंड अधिकारी सैय्यद शिराज़ अली को यह ज्ञापन दिया। इसके बाद नारेबाज़ी करते हुए DSP ऑफ़िस पहुँचे। जहां पर भी नारेबाज़ी की और पुलिस की दमनकारी नीति का विरोध जताया।
परबतसर से पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने आरोप लगाया कि दलपत सिंह को राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार करवाया गया है जबकि इस प्रकरण में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं था।
जाँच में सहयोग वालों को सह अभियुक्त बनाया
जानकारी के अनुसार मकराना पुलिस थाने में जुलाई माह में मकराना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने झुनझुनू क्षेत्र के एक युवक पर दुष्कर्म की रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस कारवाई में ढिलाई के चलते राजपूत समाज के नेता और विधानसभा चुनाव में दावेदार दलपतसिंह गच्छिपुरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उच्चाधिकारियों को हाल ही में ज्ञापन सौंपा था। और जाँच में पूरा सहयोग भी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ही इस मामले में सहअभियुक्त बनाकर सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया।
COMMENTS