सीडार्ट की लोकल एडवाइज़री कमेटी की मीट का आयोजन जयपुर। एच.एस.एफ के सहयोग से सीडार्ट संस्था द्वारा होटल क्लार्क्स कलेक्शन में लोक...
जयपुर। एच.एस.एफ के सहयोग से सीडार्ट संस्था द्वारा होटल क्लार्क्स कलेक्शन में लोकल एडवाइजरी कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया । मीटिंग में एडवाइजरी कमिटी के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा किसी भी पंचायत को किस प्रकार आदर्श पंचायत बनाया जा सकता है इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई और सभी के सुझावों को सुना गया तथा आने वाले वर्ष के कार्य योजना में इसको कैसे सम्मिलित किया जाए इस बारे में समूह चर्चा करके सुझावों को अंकित किया गया।
सीडार्ट की मानद सलाहकार डॉक्टर प्रमिला संजया ले पिछले 3 सालों में संभारिया पंचायत में किए गए कार्यों को साझा किया तथा गत वर्ष 2021 में राज्य स्तर स्तर पर किए गए कार्य एवं प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया इस विषय में विस्तार से बताया। सभी ने सीडार्ट के कार्यक्रम की बहुत सराहना की ।
इसी क्रम में चयनित सरपंचों के साथ प्रशिक्षण का कार्यक्रम कर 25 पंचायतों को मॉडल बनाने की राह में प्रेरित किया जा रहा है। मीटिंग में कार्यक्रम समन्वयक सीपी शर्मा ने अगले साल के कार्यक्रम के बारे में बताया। सीडार्ट संस्था की कमेटी के सदस्य पी आर शर्मा, नितेश टेलर, ब्रह्मप्रकाश, सोनिया जौहरी , अर्जुन लाल ज्योतिषी, विजय शर्मा, मुकेश मिश्रा, मुकेश व्यास, प्रवीण आचार्य, हरिओम मीना, जय बाला सरदाना , सहित सभी ने आगे की कार्य योजना के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। एच.एस.एफ के प्रोग्राम मैनेजर राहुल खेड़ा ने ज़ूम पर कनेक्ट होकर सभी को प्रोत्साहित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS