जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर 7 अक्टूबर। कोयले की कमी के कारण उत्पन्न हुए विद्युत् संकट के कारण उत्पन्न हुई विद्युत् की कमी क...
जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड
जोधपुर 7 अक्टूबर। कोयले की कमी के कारण उत्पन्न हुए विद्युत् संकट के कारण उत्पन्न हुई विद्युत् की कमी को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम के ग्रामीण क्षेत्र में 3 से 4 घंटे तक की संभावित विद्युत् कटौती रहेगी व समस्त नगर पालिका क्षेत्र ( जिला मुख्यालय छोड़कर) में दिन के समय 1 घंटे की संभावित विद्युत् कटौती रहेगी।
जिले वार नगर पालिका क्षेत्र में विद्युत् कटौती का यह समय रहेगा :
जोधपुर - प्रातः 7 से 8 बजे
जालोर - प्रातः 8 बजे से 9 बजे
पाली -प्रातः 9 बजे से 10 बजे
जैलसलमेर - प्रातः 10 बजे से 11 बजे
श्रीगंगानगर - प्रातः 8 बजे से 9 बजे
हनुमानगढ़ - शाम 4 बजे से 5 बजे
सिरोही - शाम 4 बजे से 5 बजे
चूरू -शाम 5 बजे से 6 बजे
बाड़मेर - शाम 5 बजे से 6 बजे
बीकानेर - शाम 5 बजे से 6 बजे
COMMENTS