ऑनलाइन दर्शन और भोग की होगी व्यवस्था सीकर, विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण माता मंदिर की वेबसाइट www.jeenmata.org का आज विधिवत...
सीकर, विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण माता मंदिर की वेबसाइट www.jeenmata.org का आज विधिवत लोकार्पण किया गया। आज ट्रस्ट के ऑफिस में वेबसाइट का लोकार्पण श्री जीण माता मंदिर परिसर में स्थित पावन धूणी के संत श्री श्यामसुंदर पूरी  महाराज ने कंप्यूटर सिस्टम पर बटन दबाकर किया। 
गौरतलब है कि लंबे समय से दुनियाभर में जीण माता के ऑनलाइन दर्शन की मांग श्रद्धालु जन करते रहे हैं। हालांकि नेटवर्क की समस्या अभी तक भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इस बारे में ट्रस्ट की ओर से पं. नंदकिशोर   पाराशर ने बताया कि इसके लिए उच्च स्तर पर प्रयास जारी हैं जिससे आने वाले दिनों में नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सकेगी और ट्रस्ट के नवीन ऑफिस को भी वाई-फाई किया जा सकेगा। 
 पाराशर ने जानकारी दी कि वेबसाइट के माध्यम से मा जीण भवानी के लाखों भक्त अलौकिक दर्शन कर पाएंगे तथा प्रातः और सायंकाल दोनों समय की आरती भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। 
उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर 8 तरह की ऑनलाइन सर्विस की बुकिंग भक्तगण कर पाएंगे जिसमें  भोग, प्रसाद, सवामणी, दिव्य दर्शन, दान-पुण्य (डोनेशन), श्री जीण वाटिका के साथ जन्म दिवस, नव संतति और विवाह वर्षगांठ के लिए भी माता के दरबार में  विशेष पूजा की बुकिंग की जा सकेगी। लेकिन प्रारंभिक चरण में केवल सीमित ऑनलाइन सर्विस को ही बुक किया जा सकेगा।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि कुछ बुकिंग केवल साइन-अप और लॉगिन के जरिये ही की जा सकेंगी। वेबसाइट में भक्तों के लिए वार्षिक सदस्यता का प्रावधान भी किया गया है लेकिन इसके लिए अंतिम निर्णय लेने का अधिकार ट्रस्ट को दिया गया है। 
वेबसाइट के गैलरी सेक्शन में ऑडियो, वीडियो और फ़ोटो सहेजे जाएंगे जिसमें हिंदी के साथ ही मायड़ भाषा राजस्थानी में भी मा जीण की महिमा का गुणगान किया गया है। 
इस अवसर पर मुकेश पुजारी, जुगलकिशोर पुजारी, मधुसूदन पुजारी, कुंजबिहारी शर्मा, गोपाल शर्मा सहित ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी गण उपस्थित थे।
श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट 
9829558069/8619860354
dr.sanjay.jpr@gmail.com
 
   
   
							     
							     
							     
							     
COMMENTS