जयपुर। पिछले करीब 17 दिन से बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर की शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है। इस दौरान बेरोजगार नेता ...
जयपुर। पिछले करीब 17 दिन से बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर की शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है। इस दौरान बेरोजगार नेता उपेन यादव ने अनशन भी किया और तबीयत खराब होने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और हल निकालने की बात कहते हुए अनशन तुड़वाया। लेकिन अभी तक सरकार से दो बार वार्ताएं होने के बाद भी इनका हल नहीं निकला तो आज सुबह बेरोजगार नेता उपेन यादव मुख्य सचेतक महेश जोशी के रेलवे स्टेशन स्थित आवास पर पहुंचे और अकेले ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और शहीद स्मारक लाकर छोड़ दिया। उधर उपेन यादव का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। आंदोलन जारी रहेगा और अब जल्द ही वे उत्तर प्रदेश दौरा कर प्रियंका गांधी का भी घेराव करेंगे। #priyankagandhi #jobs #upenyadav
COMMENTS