जयपुर, 10 नवम्बर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास हेतु अधिकांश आवंटन एवं...
जयपुर, 10 नवम्बर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास हेतु अधिकांश आवंटन एवं पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जा चुकी है। शेष बचे पात्र परिवारों को भी शीघ्र ही पुनर्वास किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिन प्रभावितों को आवंटन पत्र या पट्टा जारी किया जा चुका है, के लिए 15 अक्टूबर, 2021 को मौक़े पर ही शिविर आयोजित किये जायेगा।
जेडीए द्वारा नवीन तीन लेन झोटवाड़ा आर.ओ.बी. का निर्माण पंचायत भवन से लेकर अम्बाबाड़ी तक किया जा रहा है। आरओबी के निर्माण से प्रभावित मकान/दुकान के लिए सोमवार, 15 अक्टूबर, 2021 से मौके पर शिविर आयोजित कर कब्जा प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। जेडीए द्वारा पूर्व में चिन्हीकरण कार्य किया जा चुका है, के अनुसार ही मौक़े पर कब्जा लिया जाएगा। प्रोजेक्ट का लगभग 55 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
COMMENTS