जयपुर। राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंतराज सिंह चूण्डावत ने बताया कि 18 व 19 नवम्बर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इ...
जयपुर। राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंतराज सिंह चूण्डावत ने बताया कि 18 व 19 नवम्बर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करते हुये, उनके द्वारा किये गये कार्यों और इंदिरा गांधी की नीतियों तथा कठोर फैसलों के कारण भारत को मिली मजबूती और राष्ट्र निर्माण को लेकर एक प्रदर्शनी जवाहर कला केन्द्र में लगाई जायेगी। इंदिरा गांधी जी के कठोर फैसले के कारण 70 के दशक में पाकिस्तान के दो टुकडे करने, बांग्लादेश का बनना और भारत का एक सुपर पावर बनकर उभरना इस प्रदर्शनी के जरिये प्रस्तुत किया जायेगा।
दुष्यंतराज ने कहा कि यूथ कांग्रेस आजादी के आंदोलन के इतिहास, महात्मा गांधी, नेहरू जी. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान को लेकर आज की पीढ़ी को देश की सेवा और बलिदान के प्रति इंदिरा जी के जीवन को प्रेरणा स्वरूप प्रदर्शनी के जरिये प्रस्तुत करेगी।
दुष्यंतराज ने कहा कि पूरे देश में यूथ कांग्रेस युवाओं के अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही है। राजस्थान में भी यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में हर मोड़ पर केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में संगठन को मजबूत करने के लिये काम रही है।
यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंतराज ने कहा कि प्रदर्शनी में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी श्रीनिवासन सहित मंत्री मण्डल के सभी पदाधिकारी स्कूलों के बच्चे विधायक दल और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
COMMENTS