श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल पूरे होने पर जयपुर के भवानी निकेतन में 22 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह का...
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल पूरे होने पर जयपुर के भवानी निकेतन में 22 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह का पोस्टर विमोचन आज 24 नवम्बर को संघशक्ति कार्यालय जयपुर में किया गया जिसमें प्रदेश भर के राजपूत समाज के गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक माननीय भगवानसिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में सम्पन्न कार्यक्रम में माननीय संघप्रमुख लक्ष्मणसिंह बेण्यांकाबास, प्रताप फाउण्डेशन के संयोजक महावीरसिंह सरवड़ी, राजस्थान सरकार के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक नरपतसिंह राजवी, हमीरसिंह भायल, चन्द्रभान सिंह अक्या, राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेन्द्रसिंह खेड़ी, भवानी निकेतन के उपाध्यक्ष सम्पतसिंह शेखावत धमोरा, प्रदेश भाजपा के मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, राज्य सभा के पूर्व सांसद नारायणसिंह माणकलाव, पूर्व सांसद गोपालसिंह ईडवा, पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खिंवसर, विधायक बाबूसिंह राठौड़, युवा सामाजिक कार्यकर्ता भंवरसिंह बांजाकुड़ी, राजपूत सभा के महासचिव बलबीरसिंह हाथोज,आशु सिंह सुरपुरा, देवेंद्र सिंह बुटाटी दुर्ग सिंह खींवसर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी कई नेताओं व राजपूत समाज के कई सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान प्रेस वार्ता का भी आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम के उद्देश्य व आयोजन की योजना के संबंध में जानकारी मीडिया को दी गई।
COMMENTS