पंचायत चुनाव-2021 चुनाव आयुक्त ने करौली जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा जयपुर, 10 नवम...
चुनाव आयुक्त ने करौली जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा
जयपुर, 10 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना कराकर जिले में आगामी पंचायती राज आम चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर सम्पन्न कराएं।
चुनाव आयुक्त बुधवार को करौली जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आगामी पंचायतीराज आम चुनाव के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों का 15 दिवस पूर्व वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो इसकी तैयारियां कर ली जाये ताकि जहां वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढेगा वही कार्मिक चुनाव भयमुक्त होकर करा सकेंगे।
मेहरा ने मतदान दलों की नियुक्ति प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, मतपत्रों के मुद्रण, कोरोना गाईडलाईन की पालना, रूट चार्ट, अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी, मतगणना प्लान आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जहां जिस प्रेस मे मतपत्र छप रहे है वहां पर सुरक्षा की पूर्व व्यवस्था की जाये साथ ही मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग त्रिस्तरीय कराई जाये फिर अंत मे रिटर्निंग अधिकारी उसकी जांच करे और यह सुनिश्चित करे कि मतपत्रों मे किसी भी प्रकार की प्रिटिंग त्रुटि नही है। उन्होने कहा कि कोई भी गलती होती है तो उसकी जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारी की होती है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोक सूचना जारी होने से 10 दिन पहले प्राप्त आवेदनों का वोटर लिस्ट में नाम जोडने के संबंध में स्वविवेक से निर्णय ले सकते है। उन्होने कहा कि छोटी छोटी गलतियां चुनाव कराने मे परेशानिया खडी करती है इसलिये छोटी छोटी चीजो पर विशेष ध्यान रखे और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईडलाईनों को पढे और समझें।
मेहरा ने कहा कि संवीक्षा के दौरान अपने पास उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर ही नाम निर्देशन पत्रों का आकलन कर छोटी छोटी त्रुटि मे अगर व्यक्ति की पहचान स्थापित हो रही है तो उसे रिजेक्ट नही करें, रसीद की व्यवस्था सुनिश्चित करे, फार्म लेने आते समय क्या क्या दस्तावेज लगाने है उनके बारे मे आवेदक को जानकारी दे। मॉक पोल आवश्यक रूप से करे इसके लिये प्रशिक्षण मे अच्छी तरह से मतदान अधिकारियों को अवगत कराये।
राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव अशोक जैन ने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद के आवेदन जमा कराने की डेस्क से पूर्व उन्हे जागरूक करने के लिये अवगत कराये कि जिला परिषद का इस जगह एवं पंचायत समिति का इस स्थान पर फार्म जमा कराया जायेगा। इसके लिये यह भी सुनिश्चित करे कि आवेदन सही स्थान पर जमा हो। उन्होने मतदाता सूचिया, वोटर लिस्ट के अनुसार ही दी जाये उसकी भी जांच कर ले। समय पर आरओ रिपोर्ट भिजवाये। संवेदनशील पोलिंग बूथो तथा निर्वाचक नामावलियों की शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण करे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य चुनाव आयुक्त को आश्वस्त किया कि जिले मे आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराये जायेंगे। बैठक मे उपजिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS