75,500 रुपये जुआ रकम एव 206 पत्ते ताश जब्त कर 21 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि जिल...
75,500 रुपये जुआ रकम एव 206 पत्ते ताश जब्त कर 21 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम
ऋचा तोमर ने बताया कि जिला जयपुर पश्चिम मे त्यौहारी सीजन के नजदीक होने एवं संभावित आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी इंसदादी हेतु सभी थानाधिकारीयो एवं जिला पश्चिम डीएसटी प्रभारी को जिला जयपुर पश्चिम में को निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम इलाके मे आकस्मिक चैकिंग कार्यवाही दिनांक 05.11.2021 को श्री रामसिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री प्रमोद कुमार स्वामी आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना मुरलीपुरा, श्री देवेन्द्र जाखड़ पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता एवं श्री जितेन्द्र पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी जिला जयपुर पश्चिम मय टीम के सदस्यो के आसुचना संकलित कर जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 75,500 रुपये जुआ रकम एव 206 पत्ते ताश जब्त कर 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरणः- दिनांक 05.11.2021 को कैलाश मीणा के लक्ष्मी ग्रुप मीणों की ढाणी मे लोग ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर मुताबिक सूचना के लक्ष्मी ग्रुप बिल्डिग परीसर के अन्दर जुआ खलते हुये पाये जाने पर शक्स 1. कैलाश चन्द पुत्र श्री रघुनाथ मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी लक्ष्मी ग्रप मीणो की ढाणी पीएस मुरलीपुरा जयपुर, 2. हरफूल चौधरी पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति जाट उम्र 48 वर्ष निवासी प्लाट न. गांव लक्ष्मी नारायण पुरा थाना दौलतपुरा जयपुर 3. दिनेश पुत्र रामकुमार जाति मीणा उम्र 32 वर्ष नि० मीणों की ढाणी चरण नदी थाना मुरलीपुरा जयपुर, 4. नरेन्द्र पुत्र श्री राजेन्द्र जाति महाजन उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नम्बर 230 श्रीशिवा नगर थाना हरमाडा जयपुर, 5 शिशुपाल पुत्र श्री भागीरथ जाति मीणा उम 42 वर्ष निवासी मीणों की ढाणी थाना मुरलीपुरा जयपुर 6 शिशुपाल पुत्र श्री रामकरण जाति मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी बिशनगढ पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर 7. राकेश पुत्र श्री बोदूराम जाति जाट उम्र 31 वर्ष निवासी गांव लक्ष्मी नारायणपुरा पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर 8 बजरंग शर्मा पुत्र श्री बंशीधर शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 35 वर्ष निवासी गांव अखेपुरा थाना दौलतपुरा जयपुर 9. रामफूल मीणा पुत्र श्री झूथाराम जाति मीणा उम्र 47 वर्ष निवासी गांव बिशनगढ पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर 10. पांचू राम पुत्र श्री घासी राम जाति बलाई उम्र 42 वर्ष निवासी आकेडा डूंगर पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर 11. अशोक गुर्जर पुत्र श्री भगवान सहाय जाति गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी गुर्जरों की ढाणी बढारना पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर 12. सुशील कुमार पुत्र श्री सुवालाल जाति कुमावत उम्र 27 वर्ष निवासी प्लाट नम्बर 33 रमण विहार बास की फैक्ट्री के पीछे पुलिस थाना हरमाडा जयपुर, 13 देवल पुत्र श्री मंगेजदान जाति चारण उम्र 24 वर्ष निवासी प्लाट नम्बर बी 29 नील गिरी कॉलोनी पुलिस थाना जयपुर 14. राजकुमार सैनी पुत्र श्री सीताराम सैनी जाति माली उम्र 41 वर्ष निवासी मालियों की ढाणी नीलगिरी कॉलोनी पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर, 15 रामकिशन जाट पुत्र श्री प्रभात जाट उम्र 38 वर्ष निवासी आकेडा डूंगर पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर , 16. मोतीलाल पुत्र श्री भागीरथ मीण उम्र 36 वर्ष निवासी बिशनगढ पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर, 17. रवि मीणा पुत्र शम्भू दयाल मीणा उम्र 24 वर्ष जाति मीणा निवासी मीणो की ढाणी चरण नदी पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर, 18 पांचूराम कुमावत पुत्र श्री बिरदी चन्द कुमावत उम्र 51 वर्ष जाति कुमावत निवासी अखेपुरा पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर, 19. जितेन्द्र शर्मा पुत्र श्री मुरलीधर शर्मा उम्र 39 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी 47 लक्ष्मी नारायणपुरा पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर 20. रामकरण गुर्जर पुत्र श्री भोमराज गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी भगवती नरसरी बढारना पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर 21 रामप्रताप मीणा पुत्र श्री रामचन्द मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी मीणो की ढाणी प्लाट नम्बर 67 प्रताप नगर पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर के कब्जे से जुआ रकम 75,500 रुपये नगद व 206 पत्ते ताश जब्त किये गये तथा सभी इक्कीश लोगो को धारा 3/4 आरपीजीऔ मे अदम अदखाल जमानत मौके पर गिरफ्तार किया गया । उक्त सभी मुल्जिमान के खिलाफ पृथक से न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जायेगा।
विशेष भूमिका: उक्त समस्त कार्यवाही में विशेष भूमिका नरेन्द्र हैड कानि न. 2035 डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम की रही ।
COMMENTS