रॉयल स्टार प्रीमियर लीग टी20 विजेता, उपविजेता टीम को खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्रॉफी व ईनामी राशि सौंपी जयपुर। आरएसपीएल टी20 ल...
रॉयल स्टार प्रीमियर लीग टी20 विजेता, उपविजेता टीम को खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्रॉफी व ईनामी राशि सौंपी
जयपुर। आरएसपीएल टी20 लीग 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जयपुर में अयोजित हुई, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल मुकाबाला जोधाना किंग और कोटा किलर के बीच खेला गया, जिसमें कोटा किलर टीम विजेता रहीं । आज कोटा किलर टीम के ऑनर डॉ. सुरेश चौधरी को खेल मंत्री अशोक चांदना जी, जय सिंह चौधरी, लीग के सीईओ सुरेन बिश्नोई, डायरेक्टर डॉ. रोशन रोलानियाँ, अनुशासन निदेशक मुकेश बिश्नोई, प्रबंध संचालक संदीप चौधरी, संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल रेवाड़ व डॉ. मेघा विजय [PT] , डॉ. विकास बिश्नोई [PT] ने ट्रॉफी के साथ एक लाख का इनामी राशि का चेक सौंपा।
COMMENTS