वीडिओ पेपर आउट प्रकरण में एनएसयूआई महासचिव की लिप्तता जयपुर। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बेरोजगारों की...
जयपुर। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बेरोजगारों की मेहनत पर कांग्रेसी नेता डाका डाल रहे हैं। पेपर आउट करने वाले मास्टरमाइंड और कोई नहीं पार्टी और सरकार से जुड़े लोग ही हैं वीडीओ पेपर आउट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा की गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साबित हो गया है।
डॉक्टर मीणा ने कहा कि वे लंबे समय से परीक्षाओं में धांधली को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। कांग्रेसी नेताओं की सरपरस्ती में ही प्रदेश भर में नकल गिरोह सक्रिय हैं।
रीट परीक्षा का पेपर पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के संरक्षण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने आउट किया। मीणा का कहना है कि यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीबीआई जांच की सिफारिश करने से बच रहे हैं।
COMMENTS