हैरिटेज नगर निगम रास्ते में आ रही 35 दुकानों को हटाया गोविंददेवजी मंदिर गेट के बाहर कार्यवाही की, 6 दुकानों को किया सील जयपुर, 2...
गोविंददेवजी मंदिर गेट के बाहर कार्यवाही की, 6 दुकानों को किया सील
जयपुर, 26 दिसम्बर। नगर निगम हैरिटेज ने रविवार को कार्रवाई करते हुए गोविंददेवजी मंदिर बाहर अस्थाई 35 दुकानों व थड़ियों को हटाया। वहीं 6 दुकानों को सील किया गया है। उपायुक्त सतर्कता इस्लाम खान और हवामहल आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा के नेतृत्व हैरिटेज निगम के सतर्कता दस्ते ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के 2014 के आदेश पर की है। इस दौरान स्थानीय पुलिस थाने का जाप्ता भी तैनात रहा।
नगर निगम सतर्कता उपायुक्त इस्लाम खान ने बताया कि हाईकोर्ट के 2014 के आदेश की पालना ने यह कार्रवाई की गई। निगम ने सर्वे में यहां 35 दुकानों को चिह्नित किया था। जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि रास्ते में काबिज 35 दुकानदारों को शिफ्ट किया गया है। इन्हें गौरांग प्रभु मंदिर के बाहर बनाए गए कियोस्क लॉटरी से आवंटित किए गए है।
COMMENTS