जयपुर। मंगलवार को प्रदेश भर से ट्रक ऑपरेटर मानसरोवर के एक विवाह स्थल में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया। ऑल...
जयपुर। मंगलवार को प्रदेश भर से ट्रक ऑपरेटर मानसरोवर के एक विवाह स्थल में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया। ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि 4 साल के लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से प्रदेश में फिर से बजरी खनन शुरू हुआ है, लेकिन लीज धारकों ने बजरी भराई की शुल्कों में बढ़ोतरी कर ट्रक ऑपरेटर के साथ आम उपभोक्ता की भी कमर तोड़ दी है। यही नहीं सड़क पर पुलिस और आरटीओ की अवैध वसूली के चलते ट्रक ऑपरेटर अब आंदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं। बैठक में इन सभी मांगों को लेकर जल्द ही मुख्य सचिव,खान मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की रूपरेखा तैयार की गई और निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। शर्मा ने कहा कि लीज धारक की ओर से की जा रही अधिक शुल्क और सड़क पर हो रही अवैध वसूली के कारण ही उपभोक्ता को आज भी सस्ती बजरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
एक फरवरी से शहीद स्मारक पर धरना
ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा की अब बजरी लीजो से ओवरलोड ट्रक नहीं भरे जाएंगे और भराई की दर घटाने व सड़क पर आरटीओ, पुलिस की वसूली अगले 4 दिन में बंद नहीं हुई तो एक फरवरी को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा।
COMMENTS