वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से अधिकांश पार्षदों में आक्रोश जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में बोर्ड बने एक साल से ज्यादा का समय बीत न चुका...
वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से अधिकांश पार्षदों में आक्रोश
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में बोर्ड बने एक साल से ज्यादा का समय बीत न चुका है, लेकिन अभी तक महापौर र्ड मुनेश गुर्जर समितियों का गठन तक नहीं कर पाई है, ना ही शहर की जनसमस्याओं को लेकर साधारण सभा की बोर्ड बैठक बुला पाई है। जिसके चलते भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से भारी आक्रोश व्याप्त है।
ऐसे में पार्षदों का गुस्सा शांत करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। पिछले बोर्ड बैठक में हर पार्षदों को लेपटॉप और 5-5 बीट् कर्मचारी देने का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसमें से बीट् कर्मचारी (स्थाई सफाई टी कर्मचारी) पार्षदों को उपलब्ध करा नदिए गए थे, लेकिन लेपटॉप देने का त मामला सालभर से अटका पड़ा हुआ न था, जिसके तहत बुधवार को महापौर नमुनेश गुर्जर ने वार्ड पार्षदों को लेपटॉप वितरित किए।
फरवरी में होगी बजट बोर्ड बैठक: हैरिटेज नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक फरवरी माह में आयोजित होने वाली है। नियमों के तहत 6 महीने में एक बोर्ड बैठक होनी अनिर्वाय हैं, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी एक भी साधारण सभा की बोर्ड बैठक आयोजित नहीं हो पाई है।
मेयर को कुर्सी जाने का डर- भाजपा पार्षद एवं मेयर प्रत्याशी कुसुम यादव ने बताया कि हैरिटेज में निगम का बोर्ड ना एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन वार्डों में विकास कार्य अटका पड़ा हुआ है। अभी तक बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई है। फरवरी माह में बजट बोर्ड होने वाली है। महापौर मुनेश गुर्जर को अपने कुर्सी जाने का डर सता रहा है। ऐसे में पार्षदों को लेपटॉप देकर प्रलोभन दिया जा रहा है, ताकि बोर्ड बैठक के दौरान पार्षद हंगामा नहीं करें और प्रस्तावों को सहमति से पास कराया जा सके।
समितियों का गठन भी अटका पड़ा : सालभर बीत जाने के बाद भी अभी तक हैरिटेज नगर निगम में समितियों का गठन नहीं हो पाया है। हैरिटेज में 100 वार्ड है। जिसमें 44 पार्षद भाजपा के और 47 कांग्रेस व 9 निर्दलीय पार्षद है। ऐसे में 9 निर्दलीय पार्षद के समर्थन से कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है। समितियों के गठन नहीं होने को लेकर कई बार निर्दलीय और कांग्रेस पार्षद विरोध जता चुके है।
COMMENTS