जयपुर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की ओर से उनकी लंबित पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के लेखाकर्मी आंदोलन की राह पर...
जयपुर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की ओर से उनकी लंबित पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के लेखाकर्मी आंदोलन की राह पर हैं। प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को बाईस गोदाम सर्कल पर लेखाकर्मी एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश महामंत्री दिनेश गर्ग व प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने बताया कि लेखाकर्मियों की मांगों को लेकर एसोसिएशन की ओर से कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन दिए। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। संघर्ष समिति के संयोजक श्रीलाल भाटी और सचिव संजय जैन ने बताया कि अगर सरकार ने समय रहते लेखाकर्मियों का सामना की मांगों का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
COMMENTS