जयपुर,20 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) जयपुर की ओर से राजीवि...
जयपुर,20 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) जयपुर की ओर से राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 20 से 29 मार्च तक शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
राजीविका के परियोजना निदेशक हरदीप चौपड़ा ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना द्वारा 21 मार्च को दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा।
चौपड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस मेले में राजस्थान के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से महिला स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाएं अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय के लिए भाग लेने आई हैं।
COMMENTS