जयपुर। पतंजलि किसान सेवा समिति, जयपुर एवं उत्थान सेवा संस्थान, जयपुर व राम श्याम पथ विकास समिति ग्रीनपार्क विस्तार के तत्वावधान...
जयपुर। पतंजलि किसान सेवा समिति, जयपुर एवं उत्थान सेवा संस्थान, जयपुर व राम श्याम पथ विकास समिति ग्रीनपार्क विस्तार के तत्वावधान में वार्ड नंबर 13 स्थित बोहरा जी की बावड़ी भूमि के परिसर में रामनवमी के उपलक्ष्य में यज्ञ एवं कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रामश्याम पथ विकास समिति ग्रीनपार्क विस्तार के अध्यक्ष भरत सिंह राजावत ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि प्रांत यज्ञ प्रभारी डाक्टर मोक्षराज के सानिध्य में कराए गए वैदिक यज्ञ से हुआ, जिला यज्ञ प्रभारी राजेश गुप्ता ने सहयोग किया। इसके पश्चात आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों ( झुग्गी बस्तियों में निवास करने वाली ) की लगभग 551कन्याओं को चुनरी पहना, मोली बांधकर एवं तिलक करते हुए सम्मानित किया गया एवं भोजन कराया गया।
भोजनोपरांत कन्याओं को श्रद्धालुओं द्वारा वस्त्र, फल, पानी रखने की बोतल व हेयर बैंड आदि वितरित किए गए।
इस पावन कार्य को कार्यान्वयन करने हेतु नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर क्षेत्र की योग कक्षाओं व अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष कुलभूषण बैराठी, पतंजलि प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव, भारत स्वाभिमान जयपुर प्रभारी विक्रम सिंह कांवट, जिला पतंजलि योग समिति प्रभारी डाक्टर बजरंग सिंह शेखावत, कर्नल जगदीश जी सर, ॐ शांति मेडिटेशन सेंटर की कविता जी, डॉ. महावीर सिंह बलवदा, युवा भारत की राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह चौधरी, राजस्थान युवा सांस्कृतिक मंच के भरतसिंह राजावत, युवा भारत जयपुर प्रभारी प्रियकान्त गौतम, जिला पतंजलि कार्यकारिणी सदस्य व उत्थान सेवा संस्थान, जयपुर के पदाधिकारी गण व सदस्य, जयपुर ग्रेटर के वार्ड पार्षद रश्मि करोड़िया व रणवीर सिंह राजावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी कैप्टन शीशराम चौधरी व उत्थान सेवा संस्थान सचिव शिवानंद त्रिपाठी ने किया।
COMMENTS