एब्डॉमिनल कैंसर डे 19 मई को अवेयरनेस इज पॉवर थीम पर होंगे वैश्विक आयोजन एब्डॉमिनल कैंसर के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए होंगे 1 मई...
अवेयरनेस इज पॉवर थीम पर होंगे वैश्विक आयोजन
एब्डॉमिनल कैंसर के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए होंगे 1 मई से विभिन्न आयोजन
जयपुर, 20 अप्रैल, 2022। कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण एब्डॉमिनल कैंसर है। एब्डॉमिनल कैंसर डे के फाउण्डर डॉ. संदीप जैन ने बताया कि दुर्भाग्य से पेट की बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के चलते एब्डॉमिनल कैंसर के केसेज का समय रहते पता नहीं चलता और लोग इसके जोखिम से अंजान रहते हैं, इसलिए कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे आम कारण एब्डॉमिनल कैंसर बन गया है, दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों के शीर्ष दस कारणों में से छह किसी न किसी प्रकार के एब्डॉमिनल कैंसर के कारण हैं। आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, असमय खान पान की वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है आज 90 से 95 प्रतिशत कैंसर पर्यावरण और लाइफ स्टाइल सम्बन्धि कारणों से होते हैं और केवल 5 से 10 प्रतिशत हेरिडिटरी जेनेटिक्स (वंशानुगत) के कारण।
आम जन तक पेट के कैसर के प्रति जागरूता बढ़ाने के लिए पिछले चार वर्षों की तरह इस बार भी एब्डॉमिनल कैंसर डे का आयोजन 19 मई को ’एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट’ और आई.आई.ई.एम.आर के तत्वाधान में किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए आई.आई.ई.एम.आर के निदेशक, मुकेश मिश्रा ने बताया कि मई का महिना एब्डॉमिनल कैंसर डे मंथ के रूप मे मनाया जाएगा। अवेयरनेस इज पॉवर थीम पर वैश्विक आयोजन आयोजित होंगे। जिनकी शुरूआत 1 मई को अवेयरनेस इज पॉवर साइकिलिंग राइड के साथ होगी व इसी क्रम में 15 मई को जयपुर एबीसीडी (एब्डॉमिनल कैंसर डे) वॉकिंग फेस्टिवल, 19 मई को अवेयरनेस इज पावर टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
COMMENTS