उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर जोबनेर में 1027 यूनिट रक्तदान युवा नेता आशु सिंह सुरपुरा के नेतृत्व में हुआ आयोज...
युवा नेता आशु सिंह सुरपुरा के नेतृत्व में हुआ आयोजन
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर बुधवार को संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न आयोजन हुए।इसी कड़ी में जोबनेर स्थित सुरपुरा फार्म हाउस में भी राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद सरपंच प्रधान सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और 1027 यूनिट रक्तदान किया।
युवा नेता आशु सिंह सुरपुरा ने बताया कि विधान सभा में पिछले तीन दशक से गरीब आम आवाम और जनता के हितों की बात विधानसभा में पहुंचाने वाले राठौड़ के जन्मदिन पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसी का परिणाम रहा कि 1027 यूनिट रक्तदान हुआ।
युवाओं में रक्तदान करने को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया उसी का परिणाम रहा कि कार्यक्रम में पहुंचे तीनों ब्लड बैंकों ने रक्त लेने से भी अंत में इनकार कर दिया उनका कहना था कि इतना ब्लड रखने की स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है।
गर्मी के चलते किया विशेष इंतजाम
रक्तदान शिविर में गर्मी के चलते हैं युवाओं के लिए छाछ की भी व्यवस्था की गई ताकि राहत मिल सके।
COMMENTS