जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर से बुधवार को सादा वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया और सदर...
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर से बुधवार को सादा वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया और सदर थाने में पेश किया। दरअसल लॉकडाउन के दौरान RPS संध्या यादव ने बदसलूकी का SC-ST की धाराओं में एक मामला सदर थाने में दर्ज करवाया था। जिस प्रकरण में राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से गोवर्धन सिंह की गिरफ्तारी पर स्टे किया हुआ था, आज कोर्ट की ओर से स्टे पर लगी रोक हटा दी गई।
DSP संध्या यादव के साथ बदसलूकी से जुड़ा मामला
हाईकोर्ट के बाहर से वकील गोवर्धन सिंह आज हुए गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान सदर पुलिस ने 1 साल पहले 2021 में दर्ज किया था मुकदमा, SC-ST एक्ट, राजकार्य में बाधा, अभद्र व्यवहार का था आरोप, हाईकोर्ट से FIR पर अग्रिम कार्रवाई पर चल रहा था स्टे, आज हाईकोर्ट में जस्टिस नरेंद्र सिंह ढड्ढा की अदालत में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने आज स्टे के अंतरिम आदेश को किया समाप्त, AAG विभूति भूषण शर्मा, AAG-CUM घनश्यामसिंह राठौड़ ने की सरकार की ओर से पैरवी
अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को पूर्व ACP सदर को जाति-सूचक व लज्जा भंग की थी
तत्कालीन ACP संध्या यादव ने सदर थाने में करवाया था अधिवक्ता व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
प्रस्तुत प्रकरण की प्रारंभिक जांच ACP प्रमोद स्वामी ने की थी
ACP प्रमोद स्वामी ने तप्तीश दौरान माना था जुर्म प्रमाणित
अधिवक्ता ने PHQ में डीजीपी से मुलाकात करके तप्तीश को PHQ में करवाया था ट्रांसफ़र
लेकिन क्राइम ब्रांच की ASP सरिता बडगुर्जर ने भी तप्तीश को सही माना
ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा की गई तप्तीश को PHQ ने सही मानते हुए पत्रावली को पुन:अग्रिम कार्यवाही हेतू वापस भेजी पुलिस कमिश्नरेट
फिर पुन:जांच ADCP अशोक चौहान (अन्वेषण विंग ) को सुपुर्द की
इस दौरान गिरफ़्तारी से बचने के लिए अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण ली
कोर्ट द्वारा स्टे मिलने के बाद अधिवक्ता ने राहत की सांस ली
वहीं ADCP अशोक चौहान ने भी जुर्म प्रमाणित माना
वहीं वर्तमान में तप्तीश ADCP करण शर्मा को सुपुर्द की गई थी
लेकिन विगत तीन दिन मे वापस तप्तीश सदर ACP ज़ुल्फ़िकार अली को सुपुर्द की गई
आज गिरफ़्तारी पर स्टे हटने के बाद पुलिस ने HC के बाहर से अधिवक्ता को हिरासत में लिया
फिलहाल सदर थाना पुलिस कर रही मामले में अधिवक्ता से पूछताछ
पूछताछ के बाद आज करेगी गिरफ्तार
गौरतलब हैं कि प्रकरण के बाद सिंह व अन्य 3 साथी ने फ़ेसबुक पेज पर चरित्र हनन पोस्ट किया था
कई दिनों तक पोस्ट चलाया था
प्रारंभिक अनुसंधान ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा किया गया था
घटना को सही मानते हुए वकील व इसके साथियों के ख़िलाफ़ जुर्म प्रमाणित माना था
COMMENTS