जयपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल बजरंग दल की और से भगवा वाहन रैली का सन एंड मून, सीकर रोड से खिरनी फाटक गणेश मंदिर तक आयोजन कि...
जयपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल बजरंग दल की और से भगवा वाहन रैली का सन एंड मून, सीकर रोड से खिरनी फाटक गणेश मंदिर तक आयोजन किया गया ।
इस रैली में करधनी झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, बनी पार्क और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में युवा उपस्थित थे।
हाथों में भगवा झंडे और गले में भगवा दुपट्टा धारण किए हजारों युवा आज इस भगवा रैली में शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजाराम ने बताया की हिंदुत्व ही राष्ट्रीत्व है और हमारी संस्कृति ही हिंदुत्व है। संगठित हिंदू शक्ति ही स्वावलंबी भारत का निर्माण करेगी। हम सभी जब संगठित होंगे तो जाति का भेद, अर्थ का भेद, रंग का भेद और प्रांत का भेद दूर हो जाएगा।
हम सब की मेहनत के कारण ही अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। इसी के साथ कार्यक्रम में महाराज हरि शंकर दास वेदांती सिया राम दास जी की बगीची वाले, महाराज विष्णु दास नागा , महाराज राजेंद्र सदानंद जी हरि ओम जन सेवा समिति, विहिप प्रांत सह संगठन मंत्री राधेश्याम , प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया, अभिमन्यु सिंह राजवी सहित क्षेत्र के पार्षद, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक हितेश सिंह शेखावत ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जब भी बजरंग दल द्वारा हिन्दू समाज का आव्हान किया जाए ऐसे ही अच्छी संख्या में आना है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करना है ।
COMMENTS