शुद्ध के लिए युद्ध अभियान ऑनलाइन 300 रूपए किलो में बेच रहे देसी घी, 4619 लीटर जब्त जयपुर। शहर में दूसरी बार ऑनलाइन मिलावटी देसी ...
ऑनलाइन 300 रूपए किलो में बेच रहे देसी घी, 4619 लीटर जब्त
जयपुर। शहर में दूसरी बार ऑनलाइन मिलावटी देसी घी बेचने का मामला सामने आया है। चिकित्सा विभाग की ओर से 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त कमिश्नर (फूड सेफ्टी) डॉ. सीएल मीणा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने डील शेयर #DealShare पर कार्यवाही की। टीम ने 4619 देसी घी लीटर जब्त किया। इसमें 2863 लीटर ब्रांड परवेश और 1756 मिल्क फ्रेश शामिल है। फूड सेफ्टी एक्ट के तहत दो नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए।
एप के जरिये ऑनलाइन बेच रहे है देसी घी: डील शेयर नामक एप के जरिए कम कीमत का लालच देकर घी बेचा जा रहा है। बाजार में देसी घी 500 से 800 रुपए में बिक रहा है। लेकिन डील शेयर #Dealshare एप पर मात्र 300 रुपए में ही बेचा जा रहा था।
ऑनलाइन बेचने वालों से सावधान: ऑनलाइन बेचने वालों से हर तरह से सावधान रहने की अपील की है। हर तरह मालूम करने के बाद ही ऑर्डर करना चाहिए। मिलावट का अंदेशा हो सकता है, जिससे सेहत बिगड़ने का खतरा है।
COMMENTS